कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) में 28 निर्दोष लोगों की मौत से पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. सर्वदलीय बैठक में भी एकमत से आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की बात की गई है. इस हमले के बाद से सेना और प्रशासन भी लगातार एक्शन ले रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी कहा है कि गुनाहगारों को ऐसी सजा मिलेगी, जो कल्पना से भी परे. शनिवार को पुलवामा में लश्कर के एक और आतंकी के घर को जमींदोज कर दिया गया है. लश्कर आतंकी शाहिद अहमद का घर शोपियां के चोटीपोरा इलाके में विस्फोट से उड़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि दो साल पहले ही शाहिद इस आतंकी संगठन में शामिल हुआ था और तब से भूमिगत है.
कई आतंकियों के घर सुरक्षा बलों ने किया जमींदोज
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से आतंकी संगठनों के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. सोमवार को देश के कई शहरों के जामा मस्जिद में पाकिस्तान और आतंकियों के विरोध में लोग जुटे थे. जुमे की नमाज के लिए पहुंचे लोगों ने आतंकी हमले के विरोध में काले रंग का बैंड भी लगाया था. सुरक्षा बलों ने घाटी में सक्रिय आतंकियों पर काउंटर अटैक जारी है. जून 2023 में लश्कर में शामिल हुए आतंकी एहसान अहमद शेख की दो मंजिला घर आईईडी ने उड़ा दिया है. शेख पुलवामा के मुर्रान का रहने वाला है. शनिवार को शोपियां में आतंकी शाहिद अहमद का घर जमींदोज कर दिया गया.
#WATCH | Pulwama, J&K | Visuals of a destroyed house in Murran village, allegedly linked to a terrorist. pic.twitter.com/64tsFDD8tq
— ANI (@ANI) April 26, 2025
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले में बड़ी लीड? टूरिस्ट्स से धर्म पूछने वाला खच्चर ऑपरेटर गिरफ्तार
पहलगाम हमले में शामिल आतंकी का घर भी मिट्टी में ढेर
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पहलगाम हमले के बाद पिछले 48 घंटों में कुल 6 आतंकवादियों के घरों को मिट्टी में मिला दिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले की साजिश में शामिल और पाकिस्तान से आए आतंकियों की मदद करने वाले आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख का घर भी मिट्टी में मिला दिया गया है. आदिल पर हमले की योजना बनाने का आरोप है. बिजहबेरा में उसके घर को आईईडी विस्फोट से और त्राल में दूसरे आतंकी आसिफ शेख के घर पर बुलडोजर चलाया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों पर एक्शन
Pahalgam Terror Attack के बाद गुनहगारों पर ताबड़तोड़ एक्शन, एक और आतंकी का घर मिट्टी में जमींदोज