डीएनए हिंदी: ओडिशा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां अस्पताल में छुट्टी से पहले पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार कमला पुजारी को नाचने पर मजबूर किया गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद परजा आदिवासी समुदाय के लोगों में आक्रोष का माहौल है. आदिवासी समुदाय के लोग इस लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते दिनों कमला पुजारी को गुर्दे की कुछ बीमारियों के चलते कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें 70 वर्षीय पुजारी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आईसीयू में डांस करती नजर आईं. वीडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है. इस दौरान कुछ सोशल वर्कर भी उनके साथ डांस करती दिखीं. वहीं, इसे लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि कमला पुजारी को अस्पताल में डांस करने पर मजबूर किया गया था. इसके अलावा खुद पुजारी ने भी इस बात का खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें- अब समुंद्र में नहीं चलेंगी चीन की चालाकियां, PM मोदी ने Navy को सौंपा INS विक्रांत!
कोरापुट जिले में अपनी बात रखते हुए कलाकार ने कहा, 'मैं नृत्य नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझे इसके लिए बाध्य किया गया. मैंने बार-बार मना किया लेकिन उन्होंने (सामाजिक कायकर्ता ने) मेरी नहीं सुनी. मैं बीमार और थकी थी बावजूद इसके मुझे नृत्य करना पड़ा'.
मामले को लेकर कोरापुट में आदिवासी समुदाय के संघ परजा समाज के अध्यक्ष हरीश मुदुली ने कहा कि अगर सरकार ममता बेहरा नाम की जानी पहचानी सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो उनके सदस्य सड़क पर उतरेंगे.
बता दें कि कमला पुजारी को साल 2019 में जैविक खेती को बढ़ावा देने और धान सहित विभिन्न फसलों के स्वदेशी बीजों की 100 से अधिक किस्मों को संरक्षित करने के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
यह भी पढ़ें- Britain में सब्सिडी उड़ा रहे सांसद, बच्चों को नहीं मिल रहा खाना, भारत की मिड डेल मील योजना गाड़ रही झंडे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Padma Shri से सम्मानित कमला पुजारी को अस्पताल में जबरदस्ती नचाया, वीडियो देख भड़का आदिवासी समुदाय