डीएनए हिंदी: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद से विपक्षी पार्टियां लामबंद हो रही हैं. रविवार को दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में कांग्रेस ने संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया. सोमवार को कांग्रेस के नेता देश के अलग-अलग राज्यों और संसद तक में काले कपड़े पहने नजर आए. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काले कपड़े पहनकर यह दिखाया जा रहा है कि भारत में लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश की जा रही है. संसद भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे के कमरे में हुई मीटिंग में तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता साथ आए और इस फैसले के खिलाफ एकजुटता दिखाई.
कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता खत्म किए जाने के खिलाफ और अडाणी ग्रुप से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर सोमवार को संसद भवन परिसर में धरना दिया. कांग्रेस और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने विरोध स्वरूप काले कपड़े पहन रखे थे. संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष दिए गए इस धरने में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के कई सांसद, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के टी आर बालू, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- गुजरात के सरकारी कार्यक्रम में मंच पर बैठे बिलकिस बानो के बलात्कारी, बढ़ा विवाद
टीएमसी भी आई कांग्रेस के साथ
विपक्ष के मार्च में तृणमूल कांग्रेस के सांसद प्रसुन्न बनर्जी भी शामिल हुए. उन्होंने 18 विपक्षी दलों की बैठक में भी भाग लिया था. तृणमूल कांग्रेस लंबे समय बाद कांग्रेस द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की किसी बैठक और प्रदर्शन में शामिल हुई है. इससे पहले, विपक्षी नेताओं ने बैठक करके आगे की रणनीति पर चर्चा की. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज की राजनीति में एंट्री, जानिए बीजेपी में कौनसा काम करेंगी
कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने राहुल गांधी को आयोग ठहराए जाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यस्थगन का नोटिस दिया था. उनका कहना था कि जल्दबाजी में किया गया यह निर्णय संविधान के प्रावधानों के मुताबिक नहीं है. उधर, राज्यसभा में कांग्रेस के सदस्य सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य सदस्यों ने अडाणी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ विपक्ष लामबंद, काले पकड़े पहनकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन