डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद अब विपक्षी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत 9 विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री को भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है.

आम आदमी पार्टी (AAP) के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला, एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस चिट्ठी पर सिग्नेचर किया है.

इसे भी पढ़ें- Kejriwal Vs Modi: 'इंदिरा गांधी जैसी अति कर रहे हो पीएम साहब' जानिए PM मोदी पर क्यों किया केजरीवाल ने ऐसा कमेंट


क्या है विपक्षी नेताओं का आरोप?

विपक्षी नेताओं ने कहा है कि  26 फरवरी को CBI ने 26 फरवरी को दिल्ली की आबकारी नीति को लेकर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें बिना सबूतों के गिरफ्तार किया गया है.


इसे भी पढ़ें- Manish Sisodia arrest: केजरीवाल का विधायकों को खास आदेश, सिसोदिया केस को पार्टी के लिए भुनाने का प्लान, पढ़िए 5 पॉइंट्स

विपक्षी नेताओं के खिलाफ ED-CBI का हो रहा दुरुपयोग

नेताओं ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'विपक्ष के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का घोर दुरुपयोग हो रहा है. यह दर्शाता है कि हम एक लोकतंत्र से एक निरंकुश शासन में बदल गए हैं. मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप स्पष्ट रूप से निराधार हैं और एक राजनीतिक साजिश की तरह हैं.'

'देश के संघात्मक ढांचे पर प्रहार कर रहे हैं राज्यपाल'

विपक्षी नेताओं ने चिट्ठी लिखी, 'ऐसा लग रहा है कि एक और मोर्चा है जिस पर हमारे देश के संघवाद के खिलाफ युद्ध छेड़ा जा रहा है. देश भर में राज्यपालों के कार्यालय संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं. अक्सर राज्य के शासन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. वे जानबूझकर लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई राज्य सरकारों को कमजोर कर रहे हैं. इसके बजाय अपनी सनक और मनमर्जी के अनुसार शासन में बाधा डालने का विकल्प चुन रहे हैं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Opposition leaders write to PM Modi over Manish Sisodia arrest Kejriwal Mamata Banerjee
Short Title
'ED-CBI का हो रहा दुरुपयोग, गवर्नर पैदा कर रहे दरार,' 9 विपक्षी नेताओं ने PM मोद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी. (तस्वीर-PTI)
Caption

अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'ED-CBI का हो रहा दुरुपयोग, गवर्नर पैदा कर रहे दरार,' 9 विपक्षी नेताओं ने PM मोदी को लिखा लेटर