भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. पाकिस्तान ने बताया कि इस हमले में तीन लोग मारे गए हैं, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने पहलगाम में मारे गए मासूम पर्यटकों की मौत का बदला लिया है. इस अटाक के बाद पाकिसतान बौखलाया हुआ है. हमले के बाद पाकिस्तान में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं भारत में स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे या नहीं.
आज खुलेंगे स्कूल?
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना द्वारा की गई ये बड़ी कार्रवाई के बाद देश के सभी राज्यों में हालात सामान्य बने हुए हैं. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. फिलहाल स्कूलों के संबंध में कोई सरकारी एडवाइजरी जारी नहीं की गई है, ऐसे में बच्चे स्कूल जा सकते हैं. बच्चों को सामान्य रूप से स्कूल भेजा जा सकता है. लेकिन अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल प्रशासन द्वारा भेजे गए किसी भी मैसेज या ईमेल को जरूर चेक कर लें, ताकि अगर स्कूल ने अवकाश या अन्य कोई निर्णय लिया हो, तो उसकी जानकारी पहले से मिल सके.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor के बाद INDIGO ने लिया बड़ा फैसला, इन उड़ानों को लेकर जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
वहीं, बात करें जम्मू-कश्मीर के हालातों की तो इस ऑपरेशन के बाद पुंछ के चीफ एजुकेशन ऑफिसर ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 7 मई को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
गृह मंत्रालय ने कही ये बात
भारतीय गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, इस हमले में कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी. इस बीच, एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय सेना ने कहा: "न्याय हुआ, जय हिंद!"
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

यूपी के सभी जिलाधिकारियों को भेजी गई चिट्ठी
Operation Sindoor के बाद क्या भारत में बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्या है जरूरी एडवाइजरी