पाकिस्तान पर स्ट्राइक करने के बाद 7 मई की सुबह 10.30 पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें सेना की तरफ से इस स्ट्राइक को लेकर हर तरह की जानकारी दी गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव Vikram Misri ने पाकिस्तान की सच्चाई उजागर करने के लिए आंतकवादी साजिद मीर की कहानी सुनाई है. विदेश सचिव ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तान ने साजिद मीर को मृत घोषित कर दिया, लेकिन बाद में उसके जिंदा होने की बात स्वीकार की थी. आइए जानते है कि कौन है साजिद मीर
मुंबई हमले में था मुख्य आरोपी
पाकिस्तान एक ऐसा देश है जहां पर आतंकियों का पाला जाता है. साजिद मीर को साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. साजिद मीर पाकिस्तान के लाहौर का निवासी है. इस पर अमेरिका के न्याय विभाग ने 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है. ये भेष बदलते में भी माहिर था इसलिए अभी तक इसके बारे में ज्यादा कुछ जानकारी प्राप्त नहीं पा रहा है. पहले साजिद मीर लंबी दाढ़ी और बार रखता था, कहा है भी जाता है कि साजिद मीर ने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई थी.
अभी जिंदा है पाकिस्तान में साजिद मीर
अभी भी पाकिस्तान में साजिद मीर कही छुपा हुआ हैं. मुंबई आतंकी हमले के अलावा डेनमार्क में साल 2008-2009 के बीच एक अखबार पर हुए हमले की साजिश रचने में भी साजिद मीर का नाम सामने आया था. साजिद मीर को इब्राहिम शाह उर्फ वसी उर्फ खली उर्फ मोहम्मद वसीम के नाम से भी जाना जाता है, विदेश सचिव ने कहा है कि " पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकियों की शरणस्थली के रूप में पहचान बना चुका हैं. वहां आतंकी सजा पाने से बचे रहते हैं. साजिद मीर को पाकिस्तान ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव में वह जीवित पाया गया. ये इस बात का स्पष्ट उदाहण हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

who is sajid mir
Operation sindoor: कौन है आतंकी Sajid Mir? प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव Vikram Misri ने सुनाई मरकर जिंदा होने की कहानी