Operation Sindoor:  14 दिनों से भारत की जनता जिस दिन का इंतजार कर रही थी आखिरकार वो दिन आ ही गया. आज का दिन भारतीय नागरिको के लिए जिनती खुशी ले के आया है उनता ही पाकिस्तान में मातम हैं. भारतीय सेना में 6 मई की रात 1.5 बजे से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान में घुसकर करीब 25 मिनट तक ताबाही मचाई और 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. तबाही के ये 25 मिनट पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा. इस हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानों आसमान से आग बरस रही हो. 

तबाही का 25 मिनट
आसमान से गिरती मिसाइलों पाकिस्तान की पनाह में पल रहे आतंकी जब चैन से सो रहे थे तब अचानक उनके सिर पर राफेल मंडराने लगे. ये राफेल और सुखोई मानों काल बनकर वहां पहुचें थे. राफेल ने आतंकी ठिकानों पर पहुंचकर ऐसा करतब दिखाया कि आधीरात में पाक की नींदे उड़ गई. ये पूरी कार्यवाही पहलगाम हमले के बदले के रुप में की गई हैं. बता दें कि एक नवविवाहिता के पति को उसके सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई. आतंकियों ने महिला से कहा- जाकर मोदी को बता देना.  

ऑपरेशन सिंदूर का अंजाम
आज जब पाकिस्तान में नौ ठिकानों पर हमले किए गए तो उसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने खुद इस ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' पर रखा था. इस पूरी कार्यवाही पर भारतीय सेना की तरफ प्रेस कॉनफ्रेंस कर जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री की मिट्टी में मिला देने की धमकी के बाद से पाकिस्तान भारत की हर गतिविधि पर नजर रख रहा था, लेकिन उसको क्या पता था यही 'रात अंतिम और यहीं रात भारी होने वाली हैं.' अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमलें में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

 

Url Title
Operation Sindoor Those 25 minutes that Pakistan will never forget pok pahalgam terror attack revenge
Short Title
Operation Sindoor: वो 25 मिनट जो कभी नहीं भूलेगा पाकिस्तान, आसमान से बसरती आग, ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Operation sindoor
Caption

Operation sindoor

Date updated
Date published
Home Title

Operation Sindoor: वो 25 मिनट जो कभी नहीं भूलेगा पाकिस्तान, आसमान से बसरती आग, जमीन पर पटी लाशें, ऐसे लिया भारत ने पहलगाम से बदला

Word Count
309
Author Type
Author