भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीज फायर कर रहा है. इसमें बुधवार सुबह तक 15 लोगों की मौत हो गई. इसमें पुंछ सीमा पर तैनात भारतीय सेना का एक जवान भी पाकिस्तान की तरफ से चली गोली की चपेट में आ गया. सेना ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 5 फील्ड रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार दिन में सीमा पार से हुई गोलाबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यहां इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया. 

‘सर्वोच्च बलिदान को सलाम’

भारतीय सेना की 16वीं कोर के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर ट्विट में कहा कि ‘जीओसी और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं. उन्होंने 07 मई 25 को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी. हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.’

 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से फायरिंग कर रहा पाकिस्तान

पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकी हमले का भारतीय सेना ने 14 दिन बाद एलओसी से 100 किलोमीटर अंदर घुसकर जवाब दिया. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 जगहों पर रहे रहे आतंकियों पर बमबारी कर दी. इस ऑपरेशन में आतंकवादी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया गया. इसमें 90 से भी ज्यादा लोग मारे गये हैं. 

15 भारतीयों की मौत 43 घायल

पाकिस्तान द्वारा लगातार एलओसी नियमों का उल्लंघन कर फायरिंग कर आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार क्षेत्रों में पाकिस्तान की सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में पिछले कुछ घंटों में 15 भारतीय मारे गए हैं. वहीं करीब 43 लोग घायल हो गये हैं. भारतीय सेना ने कथित तौर पर इसका तेजी से जवाब दिया. पाकिस्तान सेना चौकियों को निशान बनाकर उड़ा दिया ​गया है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
operation sindoor indian army jawan dinesh kumar killed in pakistan shelling on loc poonch jammu kashmir
Short Title
जम्मू कश्मीर पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से भारतीय सेना के लांस नाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Loc Jammu Kashmir
Date updated
Date published
Home Title

जम्मू कश्मीर पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी से भारतीय सेना के लांस नायक दिनेश कुमार हुए शहीद

Word Count
385
Author Type
Author