India Pakistan conflict: भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. बीती रात पाकिस्तान ने भारत पर एक बार फिर से ड्रोन अटैक किया जिनमें भारत के कई शहरों को निशान बनाया गया था. खबर ये भी है कि भारत पर फतेह 1 और 2 जैसी बड़ी और विनाशकारी मिसाइलों से भी हमला किया गया है लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया. इसी बीच समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से एक वीडियो शेयर किया है. खबर है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लॉन्च पैड तबाह कर दिए हैं.
#WATCH | Pakistani Posts and Terrorist Launch Pads from where Tube Launched Drones were also being launched, have been destroyed by the Indian Army near Jammu: Defence Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - Defence Sources) pic.twitter.com/pioiYfwyul
लॉन्च पैड तबाह
जहां से पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइलें भेज रहा था उन लॉन्च पैडों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है. सेना के इस हमले का वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आ रहा हैं. एलओसी के पास के आतंकी ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है. पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन भी शनिवार की सुबह भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए. जम्मू-कश्मीर के पठानकोट और श्रीनगर एयरबेस में तेज धमाके सुनाई दिए. वहीं, पंजाब के अमृतसर में भी हमला जारी है.
अखनूर क्षेत्र के सामने, पाकिस्तान के सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है.
#WATCH | The terrorist launch pad at Looni, district Sialkot, Pakistan, opposite Akhnoor area, was completely destroyed by the BSF.
— ANI (@ANI) May 10, 2025
(Source - BSF) pic.twitter.com/TEuS7ZwgAm
सुरक्षा कवच बना भारत का डिफेंस सिस्टम
बता दें कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर का बदला लेने के लिए 8 और 9 मई की रात भारत की पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की थी. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. अभी भी भारत और पाकिस्तान दोनों ही तरफ बराबर हमले किए जा रहे हैं, लेकिन इस समय भारत का एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए सुरक्षा कवच बना हुआ है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

India Pakistan conflict
India Pakistan conflict: जहां से पाकिस्तान भेज रहा था ड्रोन और मिसाइलें, भारतीय सेना ने वो लॉन्च पैड किए तबाह, सामने आया Video