जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक का जवाब भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से दिया है. इसके तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है. भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और आतंकवादियों को निर्देश दिया जा रहा था. 'ऑपरेशन सिंदूर' के कोडनाम के तहत रात भर किए गए सटीक हमलों में कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया. इसमें सेना ने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हमला किया है.
यह भी पढ़ें- 'अब भारत के हक का पानी भारत के लिए' Pakistan का नाम लिए बिना ही PM Modi ने कही सीधी बात
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, 'हमारी कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने इस ऑपरेशन में काफी संयम दिखाया है. यह ऑपरेशन केंद्रित, सधा और उकसाने से बचने वाला रहा.' भारत की यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है, जिसमें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने एक पर्यटक स्थल पर 26 नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
वहीं पीआईबी ने जानकारी दी है कि इंडियन आर्मी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवादियों की गतिविधियों को करारा जवाब देने के लिए लॉन्च किया है. इसमें पाकिस्तानी आर्मी की किसी बिल्डिंग को नहीं छुआ गया. इस ऑपरेशन का मकसद सिर्फ आतंकवाद का खत्मा करना है, न कि पाकिस्तान के साथ संघर्ष बढ़ाना. यह एयर स्ट्राइक इंडियन एयरफोर्स ने भारत के लगभग 300 लोकेशन पर होने वाले मॉक ड्रिल से ठीक पहले किया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Operation Sindoor
पहलगाम हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर', इंडियन आर्मी ने PoK में आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना