पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बुरी तरह से खिसिया गया है. गुरुवार की शाम पाकिस्तान ने जम्मू और पठानकोट में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन अटैक किया है. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सारे ड्रोन अटैक को आसमान में मार गिराया है. सुरक्षा के लिहाज से पंजाब और जम्मू के साथ राजस्थान के भी सीमावर्ती इलाकों में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है. पंजाब के गुरदासपुर और अमृतसर में ब्लैकआउट किया गया है. आम लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. अखनूर और पुंछ के इलाकों में भी ड्रोन सायरन की आवाज सुनाई दी गई है. पठानकोट और जम्मू एयरबेस सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को भारत की एयर डिफेंस सिस्टम आसमान में इंटरसेप्ट कर रही हैं.
जैसलमेर-बाड़मेर में पाकिस्तान लगातार कर रहा हमला
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की हुकूमत और सेना के होश उड़ा दिए हैं. राजस्थान के सीमावर्ती शहरों जैसलमेर, बाड़मेड़, पोकरण में एक के बाद एक कई ड्रोन देखे गए हैं. भारत का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव है. सुदर्शन-400 को सुरक्षा कारणों से इन्हें पहले ही इस इलाके में इंटेलिजेंस इनपुट मिलने पर एक्टिव किया गया था. पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया है. पाकिस्तानी ड्रोन एक के बाद एक दिखाई दे रही हैं और उन्हें भारतीय वायु सेना मार गिराने में कामयाब रहा है.
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पंजाब और राजस्थान में हाई अलर्ट, स्कूल बंद... पुलिसकर्मियों की छुट्टियां की गई रद्द
पाकिस्तान भारत के सीमावर्ती इलाकों में कुछ बड़ा हमला कर सकता है, इसके इंटेलिजेंस इनपुट पहले ही मिल गए थे. भारतीय सेना ने इसके लिए पुख्ता तैयारी भी की है. गुरुवार को संसद भवन में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई थी, जिसमें विपक्षी दलों ने राष्ट्रीय एकता के उद्देश्य की बात करते हुए सेना और सरकार में अपना समर्थन जताया है. भारतीय वायु सेना ने अब तक पाकिस्तान की ओर से दागे कई सारे ड्रोन और मिसाइल अटैक को नाकाम कर दिया है. जम्मू एयरपोर्ट पर अटैक को भी नाकाम करने में भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम कामयाब रहा है.
यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Attack: जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से ब्लैकआउट, बज रहे खतरे के एयर सायरन, S-400 डिफेंस सिस्टम एक्टिव
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

पंजाब, राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट
Operation Sindoor: पंजाब में पूरा ब्लैकआउट, भारत पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का जवाब देने के लिए है तैयार!