डीएनए हिंदी: हमास के हमले के बाद इजरायल भी पलटवार कर रहा है. एक हफ्ते हो चुके हैं और दोनों ओर से जानें जा रही हैं. इन हमलों में कई विदेशी नागरिक भी मारे गए हैं. भारत के भी हजारों लोग इजरायल में फंसे हैं. ऐसे लोगों को सुरक्षित भारत लाने के लिए 'ऑपरेशन अजय' शुरू किया गया है. जो लोग अपने देश लौट रहे हैं, उन्हें विशेष फ्लाइट से भारत लाया जा रहा है. ऑपरेशन अजय के तहत अभी तक कुल चार फ्लाइट इजरायल से भारत आ चुकी हैं. इन चारों फ्लाइट को मिलाकर कुल 918 भारतीय नागरिक स्वदेश लौट चुके हैं. यह मिशन तब तक चालू रहेगा जब तक सारे इच्छुक भारतीय अपने देश लौट नहीं आते.
एक अनुमान है कि इजरायल में लगभग 18 हजार भारतीय हैं. हालांकि, यह भी संभव है कि सुरक्षित इलाकों में रह रहे लोग भारत नहीं लौटना चाहेंगे. सबसे पहले गुरुवार को इजरायल से ऑपरेशन विजय की पहली फ्लाइट भारत आई. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर इन भारतीयों का स्वागत करने एयरपोर्ट भी पहुंचे. 12 अक्टूबर को शुरू किए गए 'ऑपरेशन अजय' में अभी तक कुल चार फ्लाइट आ चुकी हैं. दिल्ली में लैंड करने के बाद भारतीय नागरिक भावुक हो गए और जोश में 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें- 'इजरायल के खिलाफ जंग लड़ने के लिए तैयार,' हमास के समर्थन में खुलकर आया हिजबुल्लाह
कुल 918 लोग लौटे भारत
पहली उड़ान में कुल 212 भारतीय नागरिक लाए गए थे. दूसरी फ्लाइट में 235 लोगों ने यात्रा की और भारत लौटे. तीसरी फ्लाइट में 197 लोग सवार थे तो चौथी फ्लाइट में कुल 274 नागरिकों को लाया जा चुका है. इस तरह से कुल 918 भारतीय नागरिक इजरायल से भारत आ चुके हैं. इसमें इजरायल में काम करने वाले, पढ़ाई करने वाले या फिर अन्य तरह के NRI भी शामिल हैं जो लंबे समय से इजरायल में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इजरायली सेना चुन-चुनकर ले रही बदला, हमास के बड़े कमांडर अली कादी को मार गिराया
इजरायल में मौजूद भारतीय दूतावास लगातार लोगों के संपर्क में है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने लोगों की मदद के लिए 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम बनाया है. भारत लौटे लोगों ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. दूसरी तरफ, हमास पर इजरायल के हमले जारी हैं और इजरायल की सेना अब जमीनी रास्ते से गाजा में घुस चुकी है. हमास से सैकड़ों इजरायलियों को बंधक बना लिया था, उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑपरेशन अजय: इजरायल से लौट रहे भारतीय, जान बचाने का मिशन जारी