उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक व्यापारी ठगी का शिकार हो गया. पहले तो उसे बिजनेस में नुकसान झेलना पड़ा. उससे उभरने के लिए जब उसने ज्योतिषी का सहारा लिया तो अनुष्ठान के नाम पर ज्योतिषी ने लाखों रुपये ऐंठ लिए. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, व्यापारी हेमंत कुमार राय की कंपनी अच्छा व्यापार कर रही थी. लेकिन साल 2023 में कंपनी को अचानक लॉस होने लगा. इस बात से व्यापारी हेमंत परेशान रहने लगे. इसका हल निकालने के लिए उन्होंने गूगल पर ज्योतिषी की तलाश शुरू की. इस दौरान गूगल पर व्यापारी को 'प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर' नाम का एक ज्योतिष मिला. इसके बाद ढोंगी बाबा ने जो किया वो हैरान करने वाला है.
ये भी पढ़ें-UP News: हाथरस में भीषण सड़क हादसा, 7 की दर्दनाक मौत, कई घायल
व्यापारी ने बताई आपबीती
व्यापारी ने बताया कि ज्योतिष प्रिया बाबा एस्ट्रोलॉजर ने उनसे कहा कि किसी ने उनके ऊपर काला जादू करवाया है. इस वजह से व्यापार में नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस काले जादू के असर को कम करने के लिए श्मशान में जाकर रात्रि में अनुष्ठान करना होगा और इसके लिए कुल 64.65 लाख रुपये लगेंगे. व्यापारी हेमंत कुमार राय भी ज्योतिषी की बातों में आ गए. उन्होंने उसे 64.65 लाख रुपये दे दिए. बाद में उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है.
फिलहाल उन्होंने साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लखनऊ साइबर सेल टीम ने पीड़ित के बताए बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर के आधार पर करीब 3 महीने इस केस में वर्क किया. खाते में व्यापारी के जमा कराए गए रुपये में से 44.49 लाख रुपये व्यापारी को वापस मिल गए है, हालांकि, पुलिस अभी तक ठग को नहीं पकड़ पाई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Online Fraud: बिजनेस में हुआ लॉस तो ज्योतिषी से किया संपर्क, अनुष्ठान के नाम पर गंवा बैठा 64 लाख