डीएनए हिंदीः मुंबई के पश्चिम में समुद्र में करीब 90 किलोमीटर दूर ओएनजीसी (ONGC) का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि समुद्र में तेल सागर किरण के पास यह हादसा हुआ है. हादसे की जगह के लिए कोस्टगार्ड रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि चार लोगों को बचा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह 11.30 बजे की है. हादसे की जगह पर पहुंचे कोस्टगार्ड ने 6 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है, इस हेलिकॉप्टर में 2 पायलट सहित कुल 9 लोग सवार थे.
6 लोगों को बचाया गया
राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. अब तक 6 लोगों को बचाया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक ओएनजीसी के पोत मालवीय-16 ने 4 लोगों को बचाया है, जबकि एक व्यक्ति को ओएनजीसी रिग सागर किरण नाव ने बचाया है.
One more person has been rescued by #ONGC rig Sagar Kiran rescue boat, taking the rescued persons to 5 https://t.co/63SMfLyb9p
— Oil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC) (@ONGC_) June 28, 2022
कहां हुआ हादसा?
ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर मुंबई में समुद्र तट से पश्चिम की ओर 60 नॉटिकल माइल दूर समुद्र में जा गिरा. यह हेलिकॉप्टर जहां गिरा, वहां पास में ही ऑयल रिग सागर किरण नाव मौजूद थी. कोस्ट गार्ड के जहाज को घटनास्थल पर भेजा गया है और मुंबई से भी राहत कार्य के लिए एक जहाज भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra: सरकार बनाने को लेकर तेज हुई हलचल, देवेन्द्र फडणवीस दिल्ली रवाना, शिंदे गुट की बैठक जारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Helicopter Crash: ONGC का हेलीकॉप्टर समंदर में हुआ क्रैश, चालक समेत 9 लोग थे सवार