डीएनए हिंदी: सागर धनखड़ मर्डर केस के मुख्य आरोपी और ओलंपियन सुशील कुमार को जमानत मिल गई है.कोर्ट ने उन्हें 12 नवंबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. रेसलर के वकील आरएस मलिक ने कोर्ट से अपील की थी कि सुशील की पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए देखभाल के लिए सुशील कुमार को मानवीय आधार पर जमानत दी जाए. सुशील कुमार की पत्नी हाल ही में सर्जरी से गुजरी हैं और उन्हें देखभाल की जरूरत है.

सुशील कुमार को 13 नवंबर को जेल में सरेंडर करना होगा. रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त जिला और सेशन जज शिवाजी आनंद ने सुशील कुमार को जमानत पर फैसला सुनाया है. सागर धनखड़ का परिवार जमानत याचिका का लगातार विरोध कर रहा था.

Sushil Kumar पर हत्या का आरोप तय, पहलवान पर सागर धनखड़ मर्डर केस में फ्रेम हुए चार्ज

क्यों कोर्ट ने दी है जमानत?

कोर्ट ने सुशील को अंतरिम जमानत देते हुए कहा, 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आरोपी की पत्नी सर्जरी के बाद अपनी देखभाल करने में सक्षम होगी. उसे कुछ वक्त तक दूसरों पर निर्भर रहना होगा. मेडिकल कंडीशन देखने के बाद यह लग रहा है कि महिला को अपने पति के मदद की जरूरत है.' 

सुशील कुमार को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. सुशील कुमार पर नजर रखने के लिए दो सुरक्षाकर्मी उनके साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे. 

Kerala: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राष्ट्रपति से की CM पिनाराई विजयन की शिकायत, बिना बताए चले गए विदेश

एक और अन्य आरोपी को मिली जमानत

कोर्ट ने सागर धनखड़ हत्याकांड के एक आरोपी को परीक्षा में शामिल होने के लिए हिरासत में पैरोल की अनुमति दी है. आरोपी गौरव लाउरा ने पांच नवंबर और नौ नवंबर को परीक्षा में शामिल होने के लिए हिरासत में ‘कस्टडी बेल या पैरोल’ मंजूर करने के लिए अर्जी दायर की थी.

क्या है सुशील कुमार पर आरोप?

अदालत ने पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गौरव लाउरा, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और 15 अन्य के खिलाफ IPC के अलग-अलग प्रावधानों के तहत 12 अक्टूबर को आरोप तय किए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Olympian wrestler Sushil Kumar gets interim bail to take care of wife Sagar Dhankar Murder Case
Short Title
Sagar Dhankar Murder Case: रेसलर सुशील कुमार जेल से आएंगे बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जेल में बंद हैं पहलवान सुशील कुमार. (फोटो-PTI)
Caption

जेल में बंद हैं पहलवान सुशील कुमार. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

सागर धनखड़ हत्याकांड: जेल से बाहर आएंगे पहलवान सुशील कुमार, कोर्ट ने क्यों दी जमानत? जानिए