उत्तर प्रदेश के सहारनपुर रेलवे पर मगंलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां प्लेटफॉर्म 4 से 5 और 6 को जोड़ने वाले पुराने पुल को क्रेन से हटाया जा रहा था. तभी वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया. गनीमत यह रही कि उस दौरान न तो ट्रेक पर ट्रेन थी और न कोई यात्री. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया है. बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 100 साल पुराना था.
अधिकारियों ने बताया कि यह फुटओवर ब्रिज जर्जर हो चुका था. जिसे दो क्रेनों की मदद से हटाया जा रहा था. लेकिन क्रेन अचानक उसका वजन सहन नहीं कर पाई और पुल सीधे ट्रैक पर आ गिरा. पुल के गिरने से ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों की पावर सप्लाई के लिए उपयोग में आने वाली ओवरहेड वायर क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे काफी देर तक ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही.
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर ट्रेनों को पानी सप्लाई करने वाली पाइपलाइन भी टूट गई. हादसे के बाद ट्रैक करीब एक घंटे तक बंद रहा. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारी आनन-फानन में वहां पहुंच गए। तुरंत प्लेटफॉर्म को खाली करवाया गया और गिरा हुआ पुल हटाने का काम शुरू कर दिया गया. यह हादसा GRP थाने के ठीक सामने हुआ, जिससे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि यह ब्रिज पहले से ही ब्लॉक था और मंगलवार को उसे हटाया जाना तय था. उन्होंने कहा कि यह पहले से तय कार्य था, लेकिन क्रेन का संतुलन बिगड़ने से पुल ट्रैक पर गिर गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
रेलवे विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त ट्रैक और ओवरहेड वायर को जल्द से जल्द ठीक कर रेल यातायात सामान्य करने का कार्य जारी है. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
(With IANS input)
यह भी पढ़ें- 'गायब' फोटो पर हंगामा, पहलगाम हमले पर कांग्रेस के रिएक्शन में आखिर क्यों हो रही लगातार गड़बड़?
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

bridge collapsed Saharanpur railway station
सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रैक पर गिरा 100 साल पुराना फुटओवर ब्रिज