ओडिशा (Odisha) के ढेंकानाल में पुलिस (Police) ने ED का अधिकारी बता रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों ही आरोपी सगे भाई हैं. राज्य की STF ने दोनों आरोपियों तारिणीसेन मोहपात्र और ब्रह्मशंकर मोहपात्र को हिरासत में ले लिया है.
इस वजह से शुरू की वसूली
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि उनपर उधारी बहुत ज्यादा हो गई थी, जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे. इसी वजह से दोनों फर्जी ED अधिकारी बनकर उगाही करने लगे. दोनों ने सरकारी कर्मचारियों से खुद को ED का बताकर वसूली शुरू कर दी थी. उन्होंने राज्य के लगभग 300 अधिकारियों से बात की थी. दोनों के ही पास अब तक 16 लाख उगाही के प्रमाण मिले हैं.
इसे भी पढ़ें- सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव, अब 2 जून को आएंगे नतीजे
बरामद हुई कई सामान
जांच के दौरान पता चली कि दोनों आरोपी फोनपे और गूगलपे का इस्तेमाल कर राशि लेते थे. पैसा मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों को एक फेक लेटर जारी करते थे. तालाशी के दौरान आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप, 1 डेस्कटॉप, 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. साथ ही बैंकों के पासबुक और चेकबुक, कई फेक आईडी पत्र और 17 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments

ED
ED का जलवा दिखाकर सरकारी कर्मचारियों को लगाया चूना, लाखों का खेल करने वाले दो भाई गिरफ्तार