डीएनए हिंदी: ओडिशा में हादसे का शिकार हुईं तीन रेलगाड़ियों से लोगों को निकालने और बचाने का अभियान जारी है. अभी तक की सूचना के मुताबिक, हादसे में 233 लोगों की जान गई है और 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन के डिब्बों को कटर से काटकर लोगों को निकाला जा रहा है. घटनास्थल का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी पहुंचे.
घटनास्थल पर पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहली प्राथमिकता हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाने की है. इसी के चलते एनडीआरएफ और अन्य रेस्क्यू टीम लोगों को बचाने में लगी हुई हैं. लोगों को बचाने के बाद ही ट्रैक को क्लियर करके रास्ता साफ करने की ओर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हाई लेवल कमेटी से इस हादसे की जांच करवाई जाएगी.
ओडिशा में घटनास्थल पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी.
#WATCH | At the site of #BalasoreTrainAccident, West Bengal CM and former Railways Minister Mamata Banerjee says, "Coromandel is one of the best express trains. I was the Railway Minister thrice. From what I saw, this is the biggest railway accident of the 21st century. Such… pic.twitter.com/aOCjfoCbvF
— ANI (@ANI) June 3, 2023
यह भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद कई रेलगाड़ियां हुईं कैंसल, दर्जनों के बदले रूट, यहां देखें पूरी लिस्ट
ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया है कि हादसे वाली जगह पर एनडीआरएफ की 7, ओडिशा डिजास्टर रैपिड ऐक्शन फोर्स की पांच, फायर ब्रिगेड की 24 टीमों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और अन्य वॉलंटियर लगातार काम कर रहे हैं.
मरने वालों की संख्या हुई 238
दक्षिण पूर्व रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक, अभी तक कुल 238 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 650 यात्री अभी तक निकाले जा चुके हैं. घायल हुए इन यात्रियों को गोपालपुर, खंटापाड़ा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम भी लगाई गई है ताकि आपात स्थिति में तुरंत इलाज दिया जा सके.
#BalasoreTrainAccident | As per the information received till now, there are 238 casualties. Around 650 injured passengers have been taken to the Hospitals of Gopalpur, Khantapara, Balasore, Bhadrak and Soro: South Eastern Railway pic.twitter.com/L1FClXmEuE
— ANI (@ANI) June 3, 2023
यह भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद दिन में देखें तबाही का मंजर, तस्वीरें दिखा रही हैं कितना भयानक था हादसा
#WATCH | Odisha CM Naveen Patnaik takes stock of the situation at the accident site in Balasore #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/PajWdqzkP4
— ANI (@ANI) June 3, 2023
राजकीय शोक का ऐलान
इस भीषण हादसे के बाद सीएम नवीन पटनायक ने ओडिशा में सभी उद्घाटनों और सरकारी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है. साथ ही, ओडिशा में एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है. तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन ने भी अपने पिता एम करुणानिधि की के जन्म दिवस समारोह को रद्द करते हुए राज्य में एक दिन के शोक का ऐलान कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Odisha Train Accident: बालासोर में घटना स्थल पर पहुंचीं ममता बनर्जी, मुआवजे का किया ऐलान