डीएनए हिंदी: ओडिशा में हुए रेल हादसे से पूरा देश स्तब्ध है. इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसों को रोकने के लिए कवच सुरक्षा के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस प्रवक्ता बी श्रीनिवास ने निशाना साधते हुए कहा है कि काश वाकई में ऐसा कोई सुरक्षा कवच होता. फिलहाल घायलों को इलाज चल रहा है और घटनास्थल का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री पहुंचे हैं.
कांग्रेस ने पूछा, काश सच में ऐसा कवच होता
कांग्रेस प्रवक्ता बी श्रीनिवास ने पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बता रहे हैं कि रेल हादसों को रोकने के लिए सरकार कवच सुरक्षा लेकर आई है. भारत की ज्यादातर आबादी की निर्भरता रेलवे पर है और इसे देखते हुए इसका सुरक्षित होना जरूरी है. ओडिशा रेल हादसे के बाद पर इस दावे पर सवाल उठाते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि काश वाकई ऐसा कवच वास्तव में होता.
काश ऐसा कोई 'कवच' वास्तव में होता 🙏 pic.twitter.com/LDFqzFXd9j
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 3, 2023
यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident Live: जान गंवाने वालों की संख्या हुई 238, अस्पताल में भर्ती हैं 650 घायल
हादसे में 238 लोगों की गई जान
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस भयानक हादसे में 238 लोगों की जान चली गई है जबकि 900 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पहुंच गए हैं. बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे का शिकार शुक्रवार को हुई. इसे साल 2016 के बाद देश में सबसे बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है.
s
यह भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन हादसा: अब तक 233 की मौत और 900 घायल, एक दिन के शोक का ऐलान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओडिशा हादसे के बाद 'कवच' पर उठे सवाल, जानिए एक्सीडेंट रोकने के लिए क्या था रेलवे का दावा