19 अप्रैल की शाम ओडिशा (Odisha) में बेहद ही दिल दहलाने वाला हादसा (Incident) हुआ है. राज्य के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) इलाके में लोगों से भरी एक नाव (Boat) पलटने की खबर है. इस नाव पर करीब 50 लोग सवार थे. ये हादसा महानदी (Mahanadi) को पार (Cross) करते समय हुई है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक 7 लोगों से अभी भी संपर्क नहीं हो पाया है. राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने इस घटना पर शोक जाताया है, साथ ही मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता देने का एलान किया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
खबरों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस बारे में स्थानीय डीजी फायर सुधांशु सारंगी ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू के लिए स्कूबा गोताखोरों को लगाया गया है. ये नदीं के भीतर कैमरे के साथ सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर भुवनेश्वर से फौरन दूसरी टीम भी आ रही है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Boat Accident
ओडिशा में नाव पलटने की बड़ी घटना, एक की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी