डीएनए हिंदी: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री और बीजू जनता दल के नेता नबा किशोर दास पर दिन दहाड़े हमला हुआ है. ओडिशा के झारसुगुड़ा में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे नबा दास को रोककर हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी गई. नबा दास का घायल अवस्था में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, नबा पर हमला करने वाले लोग पुलिस की वर्दी में आए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक, नबा दास ब्रजराजनगर के गांधी चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. अचानक थोड़ी दूर पहले ही कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और गोली चला दी. गोली लगने से घायल हुए नबा दास को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है.
यह भी पढ़ें- रामचरितमानस विवाद पर बोले नरेश अग्रवाल, 'अखिलेश खुलकर कहें हम अल्लाह को मानते हैं, राम को नहीं'
Odisha Health Minister Naba Das brought to a local hospital after being shot at by some unidentified assailants near Brajarajnagar in Jharsuguda district.
— ANI (@ANI) January 29, 2023
Details awaited pic.twitter.com/jUkyjWZwm4
एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर लाए जाएंगे नबा दास
एक चश्मदीद ने बताया कि ब्रजराजनगर में एक जन सुनवाई कार्यालय के उद्घाटन समारोह में नबा दास को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. जैसे ही वह आए तो भीड़ उनके स्वागत में इकट्ठा हो गई. अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. हमने देखा कि पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स ने नजदीक से गोली चलाई थी और वह भाग रहा था. अब खबरें आ रही हैं कि नबा दास को एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर लाया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर को मारी गोली, दिन दहाड़े चौराहे पर रोककर किया हमला