ओडिशा के पारलाखेमुंडी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां आठवीं कक्षा की एक छात्रा ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. हैरानी की बात ये है कि छात्रा ने उस महिला की हत्या कर दी जिसने उसे तीन दिन की उम्र में गोद लिया था. छात्रा ने बचपन संवारने वाली मां से ही उसकी जिंदगी छीन ली. पुलिस ने शुक्रवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

छात्रा ने ली मां की जान 

जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 54 साल की राजलक्ष्मी के रूप में हुई है जिसने हत्या की आरोपी छात्रा को गोद लिया था. पुलिस के अनुसार, 29 अप्रैल को छात्रा और उसके दोस्तों ने मिलकर राजलक्ष्मी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण छात्रा के दो दोस्तों 21 साल के गणेश राठ और 20 साल के दिनेश साहू से संबंधों का विरोध और संपत्ति पर कब्जा करना बताया गया है.

ये भी पढ़ें-IPS Aarti Singh कौन हैं, खाकी वर्दी पहनने वाली डॉक्टर है यूपी की बेटी, अब मिटाएगी Mumbai से आतंकवाद

इंस्टाग्राम से हुआ खुलासा 

आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी चालाकी से इसे दिल का दौरा बता दिया. इसके बाद अगले दिन भुवनेश्वर में राजलक्ष्मी का अंतिम संस्कार कर दिया, जहां उनके कुछ रिश्तेदार रहते हैं. बताया गया कि राजलक्ष्मी को पहले से हृदय रोग था, इसलिए परिवार वालों को शक नहीं हुआ. हालांकि, पूरा मामला तब सामने आया जब छात्रा के मामा को उसका छुपा हुआ मोबाइल फोन मिला, जिसमें इंस्टाग्राम चैट ने हत्या की साजिश का खुलासा किया. इस चैट में तीनों के बीच सोने के आभूषण और नकदी की लूट की भी योजना बनी थी. 

पूछताछ में खुलासा हुआ कि छात्रा ने पहले अपनी मां को नींद की गोलियां दीं, फिर बेहोशी की हालत में दोनों युवकों को घर बुलाया और तकिए से मुंह दबाकर हत्या की गई. हत्या से पहले छात्रा ने राजलक्ष्मी के कुछ सोने के आभूषण गणेश राठ को दिए थे, जिसे उसने गिरवी रखकर एक बाइक खरीदी थी. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
odisha crime news teen girl of class 8th killed her mother who adopted her with two friends arrested
Short Title
जिसने गोद लेकर संवारा बचपन, दोस्तों संग मिलकर लड़की ने उसी मां को उतारा मौत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
up crime news
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Crime News: जिसने गोद लेकर संवारा बचपन, दोस्तों संग मिलकर लड़की ने उसी मां को उतारा मौत के घाट, जानें इंस्टाग्राम से कैसे खुला राज
 

Word Count
365
Author Type
Author