डीएनए हिंदी: मुंबई के एक अस्पताल से आए इस मामले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यहां एक मैटरनिटी होम चलाने वाली नर्स ने दुधमुंहे बच्चे के साथ शर्मनाक हरकत की. जब इस घटना का पता बच्चे की मां को लगा तो अस्पताल में हंगामा हुआ. काफी हंगामे के बाद नर्स को अस्पताल से निलंबित कर दिया गया. इसके साथ अन्य नर्स को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया.
यह मामला मुंबई के सावित्रीबाई फूले मैटरनिटी होम का है. जहां NICU में भर्ती एक नवजात बच्चे के रोने से नर्स को गुस्सा आ गया. उसने बच्चे के मुंह पर टेप लगा दिया. टेप लगाने के बाद नर्स वहां से चली गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिया कांबले नाम की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे को जन्म के बाद पीलिया हो गया था. जिससे बच्चे को एनआईसीयू में रखा गया था.
बेटे को देख चिल्ला पड़ी महिला
प्रिया जब अपने बच्चे से मिलने के लिए रात 11 बजे NICU पहुंची तो वह बच्चे को देखकर चिल्ला पड़ी. उन्होंने देखा कि बच्चे के मुंह पर टेप लगाया हुआ है. टेप लगाए जाने की वजह से बच्चे का पूरा चेहरा लाल हुआ है. इस बारे में जब नर्स सविता से सवाल किया तो उन्होंने बहुत बदतमीजी से जवाब दिया. उसने ही बताया कि बच्चा बहुत ज्यादा रो रहा था इसलिए मुंह पर टेप चिपका दिया था.
यह भी पढ़ें: AI शाप या अभिशाप? मई 2023 में खा गया इतनी नौकरी, जानें चौंका देने वाला रिपोर्ट
अस्पताल ने नर्स को किया निलंबित
बेटे की हालत देख महिला ने परिवारजनों को सूचना दे दी. अस्पताल पहुंचकर परिवार वालों ने रात में जमकर हंगामा किया. बच्चे की मां ने कहा कि उन्हें रात में ही छुट्टी दे दी जाए. वहीं, परिवार वाले नर्स पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. काफी रात तक हंगामा होने के बाद अस्पताल ने नर्स को निलंबित कर दिया. इसके साथ अस्पताल स्तर पर ही जांच करने की बात कही.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Savitribai Phule Maternity Home News Hindi
रो रहा था दुधमुंहा बच्चा, गुस्साई नर्स ने मुंह पर चिपका दिया टेप, जमकर हुआ हंगामा