डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के बाद देश में बवाल मचा हुआ है. पिछले हफ्ते जुमे की नमाज के बाद कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) के बाद आज यूपी के कई जिलों समेत दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में भी विरोध प्रदर्शन हुए हैं. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने सारा ठीकरा लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर फोड़ दिया है.
दरअसल, जामा मस्जिद में जुमें की नमाज के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब स्थिति काबू में है. वहीं इस मामले शाही इमाम ने इस प्रदर्शन से अपना पल्ला झाड़ लिया है.
ओवैसी पर बोला हमला
इस विरोध प्रदर्शन को लेकर Jama Masjid के शाही इमाम ने कहा, "हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं. मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं. हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे."
काबू में है स्थिति
वहीं दिल्ली पुलिस का का कहना है कि निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया है और हमने वहां से लोगों को हटा दिया है. स्थिति अब नियंत्रण में है.
Punjab: CM भगवंत मान आज एक और वादा करेंगे पूरा, ट्वीट कर दी जानकारी
गौरतलब है कि हेट स्पीच देने पर नूपुर शर्मा से लेकर एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है जिसके चलते बीजेपी पर बैलेंसिंग करने का आरोप लगाया जा रहा है.
'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बागी हैं', नूपुर शर्मा के समर्थन में आईं साध्वी प्रज्ञा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जामा मस्जिद में बड़ा हंगामा, शाही इमाम ने बोला ओवैसी पर हमला