डीएनए हिंदी: पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से उठे विवाद ने बीजेपी के लिए असहज स्थिति बना दी है. नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर कार्रवाई के बाद भी मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ऐसे हालात में बीजेपी ने खास तौर पर प्रवक्ताओं के लिए अडवाइजरी जारी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली बीजेपी के नेताओं को हिंदू-मुस्लिम मुद्दों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, कहा गया है कि प्रवक्ता खास तौर पर दिल्ली से जुड़े मुद्दों को ही उठाएं. 

BJP प्रवक्ताओं के लिए निर्देश
सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान किसी भी तरह का कोई और नया विवाद नहीं चाहता है. सभी प्रवक्ताओं से से साफ कह दिया गया है कि वह हिंदू-मुस्लिम मुद्दों से दूर रहें साथ ही ज्ञानवापी पर भी कोई बयान देने की जरूरत नहीं है. 

दिल्ली बीजेपी नेताओं से कहा गया है इन मुद्दों पर सोशल मीडिया पर भी कोई कमेंट ना करें. उनसे कहा गया है कि वे सिर्फ दिल्ली से जुड़े मुद्दों पर फोकस करें और उन्हीं पर कोई कमेंट करें. पार्टी नेताओं का मानना है कि विवादित बयान देने से पार्टी और सरकार के विकास के मुद्दों पर असर पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma Controversy: ‘जो रब से ना डरा चलो “अरब” से तो डरा’, आप नेता के ट्वीट पर भड़की बीजेपी 

जल्दी भड़कने वाले नेताओं को दी गई नसीहत
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने सभी प्रवक्ताओं से कहा है कि वह संभलकर बोलें और किसी भी तरह के विवादित कॉमेंट्स से बचें. पार्टी का मानना है कि प्रवक्ताओं या नेताओं के विवादित कॉमेंट की वजह से बीजेपी के विकास के एजेंडे को नुकसान पहुंच रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी चैनल्स में डिबेट के लिए भी उन नेताओं को भेजने को कहा गया है जो सोच-समझ कर बोलते हैं.ऐसे प्रवक्ताओं को डिबेट में भेजने के लिए निर्देश दिया गया है जिनकी छवि जिम्मेदारी के साथ बोलने वाले के तौर पर हो. 

पार्टी हाईकमान ने खास तौर पर ताकीद की है कि जल्दी भड़कने वाले नेताओं-प्रवक्ताओं को फिलहाल कॉमेंट करने या राय रखने से बचना होगा. यह भी कहा गया है कि विवादित मुद्दों पर अपनी तरफ से कुछ बोलने की बजाय सिर्फ यह साफ करें कि पार्टी का क्या फोकस है और सरकार विकास के अजेंडे पर चल रही है. 

यह भी पढ़ें: Nupur Sharma Controversy: कौन हैं नूपुर शर्मा जिनकी टिप्पणी की वजह से दुनिया भर में हंगामा

एक्शन के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी पार्टी
बीजेपी के एक सीनियर नेता ने कहा कि बीजेपी केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल की अचीवमेंट को लेकर लोगों के बीच जा रही है और कुछ लोगों के विवादित बयान से ये सारे कार्यक्रमों पर असर पड़ता है. पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद पार्टी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल पर एक्शन भी लिया है. 

एक्शन के बाद भी मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है और पार्टी हाईकमान किसी भी सूरत में विवाद को जल्द से जल्द खत्म कर सरकार की उपलब्धियों पर फोकस दोबारा शिफ्ट करना चाहती है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nupur Sharma Controversy BJP directs spokepersons Speak only about Modi s achievements
Short Title
Nupur Sharma विवाद के बाद प्रवक्ताओं को बीजेपी की नसीहत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी ने विवाद से लिया सबक
Caption

बीजेपी ने विवाद से लिया सबक

Date updated
Date published
Home Title

Nupur Sharma विवाद के बाद प्रवक्ताओं को बीजेपी की नसीहत, 'सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बोलें'