अक्सर पाया जाता है कि सरकारी टीचर सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाते हैं. इतना ही नहीं कई बार तो ऐसी खबरें भी सामने आती हैं कि जब सरकारी टीचर बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन लेने के लिए बार-बार परेशान करते है. इसी को लेकर अब केरल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
सरकार ने ठयाया बड़ा कदम
केरल सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जो सरकारी टीचर प्राइवेट ट्यूशन सेंटरों पर काम करते पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान राज्य के शिक्षामंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा है कि जो भी शिक्षक सरकारी पद पर कार्यरत है और इसके साथ कोई दूसरी नौकरी कर रहे हैं. ये पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: यहां हिंदुओं के पास है 100 साल से भी ज्यादा पुरानी मस्जिद, रोज होती है 5 वक्त की अजान
पेपर लीक मामले की जांच
शिक्षामंत्री ने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि जो भी शिक्षक प्राइवेट ट्यूशनों में पढ़ाने का काम करते हो तो उनकी सूचना तुरंत विभाग को दें. इनता ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कक्षा 11 की क्रिसमस परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों के हाल ही में लीक होने के बारे में आश्वासन देते हुए कहा कि इसे लेकर एक व्यापक जांच चल रही है. इस जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया जाना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सरकारी टीचरों के प्राइवेट ट्यूशन पर बैन, इस राज्य की सरकार ने जारी की कड़ी चेतावनी