डीएनए हिंदी: फरवरी में पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग हुई थी. मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा के विधानसभा चुनावों की मतगणना कल, 2 मार्च को होने वाली है. इसके साथ ही यह फैसला हो जाएगा कि आखिर इस बार चुनाव कौन जीतने वाला है. जानकारी के मुताबिक सभी राज्यों में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी.
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कुल 180 विधानसभा क्षेत्रों में 16 फरवरी और 28 फरवरी को मतदान हुआ और उसी के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे. ऐसे में जो लोग परिणामों को ट्रैक करना चाहते हैं, वे डीएनए की ही हिंदी वेबसाइट dnaindia.com/hindi के माध्यम से पल-पल के चुनाव नतीजे देख सकते हैं.
लाइव टीवी पर भी देख सकते हैं चुनाव नतीजे
इसके अलावा जो लोग विधानसभा चुनाव के नतीजों को लाइव वोट काउंट के साथ देखने चाहते हैं. वह हमारे लाइव ब्लॉग पर भी जुड़ सकते हैं. वहीं आप Zee News TV चैनल पर लाइव परिणाम भी देख सकते हैं. जहां लाइव डिबेट्स और चुनावी विश्लेषण भी किया जाएगा.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स
एग्जिट पोल्स की बात करें तो पूर्वोत्तर चुनाव 2023 के लिए Zee Matrize एग्जिट पोल के अनुसार त्रिपुरा चुनाव भाजपा गठबंधन द्वारा क्लीन स्वीप होगा, जिससे इस चुनाव में 29 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद है.
केजरीवाल का विधायकों को खास आदेश, सिसोदिया केस को पार्टी के लिए भुनाने का है प्लान, पढ़िए 5 पॉइंट्स
इसके अलावा, एनपीपी गठबंधन को मेघालय में लगभग 25 सीटों के साथ चुनाव का नेतृत्व करने की उम्मीद है. बात नागालैंड की करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 30 से अधिक सीटों के साथ राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Assembly Elections 2023: मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में कौन जीतेगा बाजी, कहां देखें नतीजे?