नॉर्थ दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज को शुक्रवार सुबह धमकी भरा ईमेल मिला. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत काॉलेज कैंपस को बंद करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार, छात्रों की सुरक्षा को लेकर कॉलेज को सुबह धमकी भरा ईमेल मिला, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.
छात्रों को भेजा गया घर
स्कूल प्रशासन ने सभी छात्रों को घर भोज दिया है और कैंपस बंद कर दिया गया है. स्कूल ने लिखा सूचित किया, 'हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा मिला है. इसलिए हम सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान पूरा करने के लिए परिसर को शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 दिन के लिए बंद कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें-Zomato News: बदल गया 'जोमैटो' का नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी, अब इस नाम से होगी पहचान
धमकी मिलते ही स्कूल में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने पुलिस को सूचित कर दिया है . मामले की जांच जारी है. स्कूल ने बच्चों और उनके माता-पिता से अनुरोध करते हुए कहा कि, कृपया इसमें हमारा सहयोग करने के लिए अपने बच्चे को घर पर रखें. जो लोग पहले ही बसों में चढ़ चुके हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस भेजे जाने का आदेश दिया गया है.
स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
इससे पहले गुरुवार को भी कई स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी, तब पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक छात्र को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा, बुधवार को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद स्कूल के सभी छात्रों को घर भेज दिया गया. वहीं, धमकी मिलने के बाद स्कूलों में तलाशी अभियान चलाजा जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi News: नॉर्थ दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज को मिला धमकी भरा ईमेल, बंद किया गया कैंपस