डीएनए हिंदी: खुद को भगवान मानने वाला नित्यानंद (Nithyananda) काफी दिनों से 'लापता' है. अब कर्नाटक के रामनगर की एक स्थानीय अदालत ने साल 2010 के रेप मामले में नित्यानंद के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया है. यह वॉरंट अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय ने जारी किया है. हालांकि, इससे पहले भी एक बार नित्यानंद के खिलाफ वॉरंट जारी हो चुका है लेकिन न तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर पाई और न ही यह पता लगा पाई कि वह कहां है.

इस केस में ट्रायल काफी हद तक हो चुका है और तीन गवाहों से पूछताछ भी हो चुकी है. हालांकि, मुख्य आरोपी नित्यानंद की गैरमौजूदगी की वजह से यह मामला पिछले तीन साल से लटका हुआ है. साल 2019 से नित्यानंद को कई समन भी जारी किए गए हैं लेकिन उसने एक भी समन का जवाब नहीं दिया है. अब कोर्ट ने जो वॉरंट जारी किया है उसकी वैधता 23 सितंबर तक है. यानी पुलिस को 23 सितंबर तक नित्यानंद को गिरफ्तार करके पेश करना है.

यह भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के घर 11 घंटे से छापेमारी कर रही CBI, क्या ईडी भी दर्ज करेगी केस?

रद्द हो चुकी है जमानत, फरार है नित्यानंद
आपको बता दें कि साल 2010 में नित्यानंद के ड्राइवर लेनिन ने ही उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया था. इसी मामले में नित्यानंद को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया. साल 2020 में लेनिन ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दावा किया कि नित्यानंद देश से फरार हो गया है. इसी याचिका के आधार पर नित्यनांद की जमानत रद्द कर दी गई.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, सूखाग्रस्त इलाकों का कर रहे थे एरियल सर्वे

कहा जाता है कि नित्यानंद देश से फरार हो गया है और कैलासा नाम के एक द्वीप पर उसने अपना आश्रम खोल दिया है. हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह कहां है. रेप केस के मामले में रामनगर सेशन्स कोर्ट ने कई समन जारी किए लेकिन 2019 के बाद से नित्यानंद ने न तो किसी समन का जवाब दिया और न ही वह कभी कोर्ट में पेश हुआ. यही वजह है कि अब उसके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
non bailable warrant issued against self claimed godman nithyananda
Short Title
Nithyananda के खिलाफ 2010 के रेप केस में जारी हुआ अरेस्ट वॉरंट, जमानत पर 'लापता'
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फरार चल रहा है नित्यानंद
Caption

फरार चल रहा है नित्यानंद

Date updated
Date published
Home Title

Nithyananda के खिलाफ 2010 के रेप केस में जारी हुआ अरेस्ट वॉरंट, जमानत पर 'लापता' है स्वयंभू 'भगवान'