Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. शुक्रवार को यहां एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली है. इस केस को लेकर शुरू में कहा जा रहा था कि वो महिला मानसिक रूप से अस्थिर है, पर पुलिस की तफ्तीश में नए खुलासे हुए हैं. दरअसल अत्महत्या की वजह अपने पति को भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखना बताया जा रहा है. वो अपने पति और जेठानी के बीच अवैध संबंध और उन दोनों का अपने प्रति व्यवहार से बुरी तरह से परेशान थी.

बिसरख इलाके की है ये घटना
पुलिस में मृतक महिला की ओर से शिकायत की गई थी. जिसके बाद पुलिस की ओर से आगे जांच की गई, साथ ही एक्शन लिया गया. महिला के पति और जेठानी को राजकुमार और सावित्री के तौर पर चिन्हित किया गया है. दोनों की ही उम्र 35 साल की है. वहीं मृतक का नाम आरती है, वो 32 की थी. आरती ने अपनी 6 वर्ष की पुत्री और 4 वर्ष की पुत्री के साथ आत्महत्या कर ली. ये घटना नोएडा के बिसरख पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है. ये हैबतपुर एरिया का मामला है. लोगों ने घर के रेलिंग से लाश को लटकते हुए देखा. उसके बाद इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों की ओर से मृत बताया गया.

पति और जेठानी से परेशान थी महिला
पुलिस की तफ्तीश में कहा गया कि मृतक महिला का विवाह राजकुमार से 2012 में हुआ था. ये विवाह अमेठी में संपन्न कराया गया था. ये उसका दूसरा विवाह था. महिला के पति और जेठानी के बीच अवैध संबंध थे, उसने दोनों को हमबिस्तरी करते हुए देखा था, इसका विरोध करने पर उसका पति इसे बुरा-भला बोलने लगा था और पीटने लगा था. साथ ही कहा कि तुम अपने बच्चों के साथ मर जाओ. मृतक महिला अपने घर में रह रहे रेंटर्स के यहां मेड का कार्य करने अपना पालन-पोषण कर रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
noida woman troubled by her husbands illicit relationship with sister in law woman committed suicide along with two childre up crime news
Short Title
Noida Crime New: पति को भाभी के साथ बिस्तर पर देख, दो बच्चों के साथ पत्नी ने उठा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime
Caption

Crime

Date updated
Date published
Home Title

Noida Crime News: पति को भाभी के साथ बिस्तर पर देख, दो बच्चों के साथ पत्नी ने उठाया भयानक कदम

Word Count
346
Author Type
Author