Noida crime: आम तौर पर आपने सुना होगा कि या कई बार हमारे पास ही ऐसे फोन कॉल आते हैं जिनमे लोन के नाम डिटेल मांगी जाती हैं और ठगी का शिकार हो जाती है, लेकिन पुलिस ने नोएडा के एक ऐसे कॉल सेंटर का भांडाफोड किया है जो यहां बैठकर अमेरिका के लोगों को चूना लगा रहा था. नोएडा शहर के सेक्टर 63 मे बैठकर जालसाज अमेरिका को लोगों को टारगेट कर रहे थे.
पुलिस ने किया भांडाफोड़
ये लोग लोन दिलवाने के नाम ठगी करते थे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 मालिकों समेत कुल 76 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस पूरी गैंग को गुजरात के वड़ोदरा का रहने वाला कुणाल रे अपने तीन साथियों की मदद से चला रहा था. कुणाल के साथी सौरभ राजपूत, साजिद अली और सादिक ठाकुर भी गुजरात के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू
9 महिलाएं भी थी शामिल
गिरफ्तार हुए इन लोगों में 9 महिलाएं भी है. इन लोगों पास से 58 लैपटॉप, 1 मैकबुक, 24 मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. जल्द ही अमेरिका दूतावस को इसकी सूचना दी जाएगी. ये लोग फीस के नाम सिर्फ डॉलर ही वसूलते थे. पुलिस को आरोपियों के पास कुछ फर्जी डिजिटल चेक भी मिले हैं. उसकी जांच की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
नोएडा में बैठकर अमेरिका के लोगों को लगाया का चूना, पुलिस 76 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला