डीएनए हिंदीः नोएडा के सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के 32 मंजिला ट्विन टावर्स (Noida Twin Towers) ढेर में तब्दील हो चुके हैं. टावर के गिरने से बाद मुंबई की कंपनी एडिफाइस इंजीनियरिंग ने राहत की सांस ली है. जिस तरह से ब्लास्ट की डिजाइन तैयार की गई थी ठीक उसी तरह से टावर गिरे हैं. इनके गिरने से ना के बराबर नुकसान हुआ है. आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है कि उनका उतना नुकसान नहीं हुआ जैसी आशंका बनी हुई थी. 

कितना हुआ नुकसान 
ट्विन टॉवर के नजदीक की एटीएस विलेज की बाउंड्री बाल करीब 10 मीटर तक टूट गई. हालांकि इसकी पहले से आशंका थी. वहीं कुछ घरों से हल्का नुकसान हुआ है. ब्लास्ट से इनके शीशे टूट गए हैं. ध्वस्तीकरण का काम करने वाली कंपनी सर्वे कर रही है. इसके बाद नुकसान का पता किया जा सकेगा. 

ये भी पढ़ेंः ब्लास्ट के बाद अब ब्लैक बॉक्स खोलेगा ट्विन टावर के अंदर का राज, वैज्ञानिकों ने की खास तैयारी

कौन करेगी नुकसान की भरपाई?
ट्विन टावर के आसपास रहने वाले लोगों का इस ब्लास्ट से जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई एडिफाइस इंजीनियरिंग की ओर से की जाएगी. लोगों को इसके लिए एक भी रुपये खर्च नहीं करने होंगे. कंपनी की ओर से रिपेयरिंग का काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. यह लोग सिर्फ अभी ही नहीं अगले तीन महीने तक नुकसान की भरपाई के लिए क्लेम कर सकेंगे. नुकसान की भरपाई के लिए कंपनी की ओर से 100 करोड़ रुपये का पहले ही टाटा इंश्योरेंस से बीमा कराया जा चुका है. बीमा की रकम के जरिए ही नुकसान की भरपाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ेंः Noida Twin Towers Demolition: आखिर क्यों गिराए जा रहे हैं सुपरटेक ट्विन टावर, मंजूरी से लेकर कोर्ट के आदेश तक, जानें क्या है पूरा मामला

कंपनी को कितना होगा नुकसान
इमारतों को गिराने में लगने वाली 20 करोड़ रुपये की लागत में से सुपरटेक लगभग 5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. जबकि शेष 15 करोड़ की राशि मलबे को बेचकर प्राप्त की जाएगी. जिसमें 4,000 टन स्टील और लगभग 55,000 टन आयरन निकलने की संभावना है. तीन महीने में मलबा हटाने का काम पूरा किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Noida Twin Towers Demolition who will get repaired damage to nearby buildings Know all details
Short Title
ट्विन टावर गिरने से आसपास की इमारतों को कितना नुकसान, कौन कराएगा मरम्मत?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Noida twin towers
Caption

नोएडा ट्विन टावर

Date updated
Date published
Home Title

ट्विन टावर गिरने से आसपास की इमारतों को कितना नुकसान, कौन कराएगा मरम्मत? जानें हर सवाल का जवाब