शराब की बिक्री के मामले में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर ने पहला नंबर हासिल किया है. उत्तर प्रदेश में नोएडा ने शराब बिक्री के मामले में सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 10 महीने के अंदर ही पूरे गौतम बुद्ध नगर में 1,600 करोड़ की शराब बिक्री हुई है. इसके लिए आबकारी आयुक्त ने आबकारी विभाग को प्रशस्ति पत्र भी दिया है.

इस वित्तीय वर्ष में उत्तर प्रदेश में राजस्व बढ़ाने में गौतम बुद्ध नगर पहले नंबर पर रहा. जिले में करीब 1,600 करोड़ रुपये की शराब बेची गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस आंकड़े की वृद्धि से आबकारी आयुक्त ने गौतम बुद्ध नगर के आबकारी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. गौतम बुद्ध नगर के जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि इस साल 2023-24 में 2,324 करोड़ रुपए का टारगेट दिया गया था.

यह भी पढ़ें-  23 साल का अनुभव, PM मोदी ने दुनिया को बताया कैसे चलाएं सरकार 

10 महीने में पूरा हो गया टारगेट
अभी तक 10 महीने में ही हमने करीब 1,600 करोड़ रुपए के राजस्व को प्राप्त कर लिया है. अगर पिछले साल के मुकाबले हम बात करें तो इस समय तक हम 25 प्रतिशत की वृद्धि कर चुके हैं.

उन्होंने बताया कि मार्च के अंत तक हम दिए गए टारगेट तक पहुंच जाएंगे. जिले में पिछले 10 महीने में 1 करोड़ 78 लाख 16 हजार 53 लीटर देसी शराब बेची गई है, जिससे करीब 500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन से जाम हुई सड़कें, दिल्ली मेट्रो ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड 

पिछले 10 महीने में 1 करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बेची गई है. अंग्रेजी शराब से करीब 700 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. अंग्रेजी शराब बेचने के मामले में भी जिला पहले नंबर पर रहा है. उन्होंने बताया कि बीयर से भी राजस्व की काफी प्राप्ति हुई है.

पिछले 10 माह में बीयर की करीब 3 करोड़ 63 लाख केन बेची गई है, जिससे आबकारी विभाग को करीब 200 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. आबकारी विभाग निरंतर राजस्व को बढ़ाने के लिए कार्य करता है. दिल्ली के नजदीक होने के बाद भी लगातार राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
noida top in india liquor sale more than 1600 crore in just 10 months
Short Title
सबसे ज्यादा शराब पी रहे नोएडावासी, 10 महीने में हो गई 1600 करोड़ की बिक्री
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

सबसे ज्यादा शराब पी रहे नोएडावासी, 10 महीने में हो गई 1600 करोड़ की बिक्री

Word Count
410
Author Type
Author