डीएनए हिंदीः नोएडा के सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को 28 अगस्त की दोपहर 2.30 बजे ढहा दिया जाएगा. 32 मंजिल की यह इमारत महज 12 सेकंड में पूरी तरह जमीदोज हो जाएगी. इसके लिए बारूद लगाने का काम पूरा हो चुका है. वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से भी आसपास रहने वाले लोगों के लिए प्लान तैयार किया गया है. इन लोगों को सुबह ही अपना अपार्टमेंट खाली करना होगा. जिस इमारत को गिराना है उसके आसपास 7 हजार से अधिक परिवार रहते हैं.  

बारूद लगाने का काम हुआ पूरा
इमारत को ढहाने के लिए बारूद लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इस इमारत को गिराने का काम एडिफिस और साउथ अफ्रीका की जेट कंपनी कर रही है. चीफ इंजीनियर का कहना है कि इसमें कुल 9640 होल किए गए हैं. जिसमें तकरीबन 3 हजार 700 किलो बारूद लगाया गया है. एक होल में इतना बारूद डाला गया जितना कि वो सही से जिस कॉलम में डाला जाए उसे फाड़ सके. इनके कनेक्शन का काम 25 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः Supertech Towers: कुछ सेकंड में कैसे गिरा दी जाती हैं इमारतें, समझिए पूरा साइंस

आसपास के लोगों को सुबह ही खाली करना होगा अपार्टमेंट
जिन टावरों को गिराया जाना है उनके पास एटीएस विजेज समेत अन्य अपार्टमेंट हैं. ब्लास्ट वाले दिन आसपास की सोसायटी में रहने वालों को सुबह साढ़े छह बजे तक सोसायटी खाली करनी होगी. इसके ठीक आधे घंटे बाद यानी 7 बजे बिजली पानी बंद कर दिया जाएगा. ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से पहले टावर के चारों ओर करीब 500 मीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को इलाके से बाहर भेज दिया जाएगा. इतना ही नहीं टावर के गिराए जाने के बाद भी लोगों को बिना इजाजत अपार्टमेंट में नहीं जाने दिया जाएगा. टावरों को ढहाने के बाद सीबीआरआई की टीम आसपास के टावरों का परीक्षण करेगी. इन टावरों में अगर कोई कमी नहीं पाई गई तभी लोगों को जाने की इजाजत दी जाएगी. सबसे पहले लिफ्ट की जांच की जाएगी. इसके बाद बिजली और पानी और गैस कनेक्शन की जांच की जाएगी. टावर के पिलर समेत अन्य जां पूरी होने के बाद ही लोगों को जाने की इजाजत दी जाएगी. 

नोएडा एक्सप्रेसवे रहेगा बंद 
28 अगस्त की दोपहर 2:15 से लेकर 2: 45 तक नोएडा एक्सप्रेसवे को बंद रखा जाएगा. इस दौरान महामाया फ्लाईओवर से रूट को डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा आसपास की कनेक्टिंग सड़कों को भी बंद कर दिया जाएगा. वहीं ट्विन टावर के चारों ओर एमराल्ड कोर्ट के सहारे बनी सड़क, दक्षिण दिशा में दिल्ली को ओर जाने वाले एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन, पूर्व में सृष्टि और एटीएस विलेज के बीच सड़क तक, पश्चिम में पार्क से जुड़े फ्लाईओवर तक नाकाबंदी की जाएगी. ट्विन टावर के आसपास का एरिया सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक सभी लोगों के लिए बंद रहेगा. जानवरों की एंट्री रोकने के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी आज जाएंगे पंजाब, मोहाली को देंगे कैंसर अस्पताल की सौगात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कैसी करेगी सुरक्षा व्यवस्था 
ट्विन टॉवर के ध्वस्तीकरण के समय आपातकालीन सेवाओं को भी मौके पर तैनात किया जाएगा. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस पिकेट स्थापित की जाएगी. 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी, पीएसी और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही एक डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और इंस्पेक्टर रैंक के पांच अफसरों को ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर तैनात करने की योजना बनाई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
noida supertech twin tower demolish on august 28 preparations complete what traffic plan be
Short Title
आसपास रहने वाले लोगों से लेकर ट्रैफिक के लिए क्या है प्लान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ट्विन टावर को 28 अगस्त को ढहाया जाएगा.
Date updated
Date published
Home Title

Twin Towers Demolition: आसपास रहने वाले लोगों से लेकर ट्रैफिक के लिए क्या है प्लान, जानें हर सवाल का जवाब