दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने का सिलसिला अभी थमा नहीं था कि अब नोएडा के स्कूल भी निशाने पर आ गए. गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. बता दें कि आज सुबह इन स्कूलों को धमकी भर ई-मेल आया था. इस मेल की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
इन स्कूलों को मिली थी धमकी
जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार, सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं. बता दें कि नोएडा पुलिस टीम ने मौके बम स्कवॉड को सूचित किया. बम स्कवॉड ने स्कूल पहुंचकर गहराई से छानबीन की.
जांच में जुटे बम स्कवॉड के वरिष्ठ अधिकारी
पुलिस और बम स्कवॉड की तलाशी में अभी तक किसी भी स्कूल में कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. म स्कवॉड और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्कूलों में जांच कर रहे हैं. सभी स्थानों पर स्थिति सामान्य है. कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई हैं. साइबर टीम द्वारा ई-मेल की विवेचना की जा रही है. वहीं पुलिस ने जनता से अनुरोध किया कि वे अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

noida school bomb threat
दिल्ली के बाद अब नोएडा के स्कूल निशाने पर, बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद छानबीन शुरू