Noida Opium Farming: उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जो बड़े ही शातिराना अंदाज में घर में प्रीमियम गांजे (OG) की खेती कर रहा था. पुलिस को इस घटना की जब सूचना मिली तो वह आरोपी के घर पहुंची. इकोटेक 1 इलाके के पार्श्वनाथ सोसाइटी स्थित आरोपी के घर पहुंचने पर पुलिस और नारकोटिक्स का भी माथा भन्ना गया. आरोपी ने पूरे फ्लैट को ही गांजे की नर्सरी बना रखा था. इतना ही नहीं आरोपी राहुल गांजे की सप्लाई डार्क वेब के जरिए करता था.
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी राहुल पिछले चार महीनों से घर में ही गमलों में प्रीमियम गांजा उगा रहा था. नारकोटिक्स की टीम ने घर में जब छापेमारी की तो लाखों रुपये का माल बरामद किया. पुलिस सूचना पाकर इकोटेक 1 स्थित पार्श्वनाथ सोसाइटी में पहुंची तो देखा कि वहां लाखों की गांजे की खेती की जा रही है. बीटा 2, नारकोटिक्स और इकोटेक 1 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घर में छापेमारी की. आरोपी ने कई कमरों के बैडरूम में 50 से अधिक गमलों में गांजे की खेती कर रखी थी. टीम ने आरोपी राहुल को गिरफ्तार करके लाखों का माल जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें- Noida Property News: नोएडा में घर खरीदना होगा महंगा, सरकार उठा रही ऐसा कदम, जिससे कई लाख रुपये बढ़ेंगे दाम
आरोपी का दिमाग देखकर हिल गई पुलिस
आरोपी ने जिस तरह से घर में खेती कर रखी थी उसे देखकर पुलिस का दिमाग भी भन्ना गया. आरोपी डार्क वेब के माध्यम से गांजे की सप्लाई करता था. पुलिस आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी के अन्य नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Noida News: राहुल ने इतने शातिराना तरीके से घर में बनाई गांजे की नर्सरी कि पुलिस का भी माथा भन्ना गया