GST Officer Suicide: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार सुबह नोएड सेक्टर 75 स्थित अपेक्स एंटीना सोसाइटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पता लगाया कि मृतक 59 साल के संजय सिंह हैं, जो सोसाइटी के 2004 ए टावर में रहते थे. संजय सिंह गाजियाबाद में जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कैंसर से पीड़ित थे डिप्टी कमिश्नर
परिजनों द्वारा बताया गया कि डिप्टी कमिश्नर कैंसर से पीड़ित थे. कैंसर की अंतिम स्टेज के कारण वह लंबे समय से तनाव में चल रहे थे. सोमवार को उन्होंने 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. हालांकि, पुलिस को अभी तक कोई शिकायत और सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें - Delhi News: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में IFS अधिकारी ने की आत्महत्या, बिल्डिंग से कूदकर दी अपनी जान
परिवार में कौन-कौन है?
संजय सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे हैं. एक बेटा गुरुग्राम में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा ग्रेटर नोएडा की एक यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Noida News: GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान, इस बात से परेशान होकर की आत्महत्या