डीएनए हिंदी: बस चंद घंटों के बाद नया साल आने वाला है. नए साल का जश्न (New Year Celebration) मनाने के लिए लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. अगर आप दिल्ली-एनसीआर और नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. नए साल के मौके पर अगर आप नोएडा या दिल्ली में पार्टी करने की सोच रहे हैं तब भी यह खबर आपके ही काम की है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) ने 31 दिसंबर 2022 की रात के लिए नोएडा के कई इलाकों, मॉल और बाजारों के लिए ट्रैफिक अडवाइजरी जारी की है. इसमें शहर के चर्चित मॉल और क्लब एरिया भी शामिल हैं.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, नोएडा सेक्टर-18 के साथ-साथ डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, सेंटर स्टेज मॉल के रूट को लेकर लेकर डाइवर्जन जारी किया गया है. इसी के साथ भीड़-भाड़ वाली जगह पर पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी रखेगी. साथ ही, ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस यातायत व्यवस्था पर भी नजर रखेगी. कहा गया है कि नए साल के मौके पर नोएडा सेक्टर 18 आने वाले लोग अपनी गाड़ियां सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी करें.
यह भी पढ़ें- नए साल का जश्न मनाने पहाड़ों पर भारी संख्या में पहुंचे लोग, मनाली में लगा लंबा जाम
नोएडा सेक्टर 18 में नो पार्किंग जोन
अट्टापीर चौक से होकर आने वाली गाड़ियां एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे. नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले रास्ते को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है. नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर ई-चालान और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
गुरूद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले और बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बंद किया गया है. मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले रास्ते को बंद किया गया है. इस कट को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा. सेक्टर-18 मोजैक होटल के दोनों ओर बने कटों को बंद रखा जाएगा. इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा.
यह भी पढ़ें- आज रात 9 बजे से बंद रहेंगे राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एग्जिट गेट, जानें DMRC की गाइडलाइंस
होटल रेडिसन के पास कैसा है ट्रैफिक प्लान
रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर वाहन जा सकंगे. वाहन चालक पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी करके पार्टी करने जा सकेंगे. सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई गाड़ी नहीं जा पाएगी. सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में गाड़ी खड़ी की जा सकती है. सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जाएगा. समय 4 बजे से बजे से रात्रि कार्यक्रम समाप्ति तक सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू किया जाएगा. यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नोएडा में न्यू ईयर पार्टी करने से पहले देख लें ट्रैफिक प्लान, बहुत काम आएगा