जेवर में तैयार हो रहे नोएडा एयरपोर्ट (Jewar Airport) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस परियोजना पर काम तेजी से चल रहा है. इसके तीसरे और चौथे चरण के जमीन अधिग्रहण के लिए किसानों की लिस्ट तैयार कर दी गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इन दो चरणों में 40,000 किसानों की जमीन का अधिग्रहण होगा. अधिग्रहण के लिए 14 गावों के किसानों की जमीन को चिह्नित किया गया है. जमीन के बदले मुआवजे की रकम 10,000 करोड़ तय की गई है. किसानों की लिस्ट तैयार हो गई है और जल्द ही इसे शेयर भी किया जाएगा.
मुआवजे के लिए तय की गई रकम
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 4 चरणों में जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है. पहले चरण में करीब 1800 रुपये वर्गमीटर के रेट से किसानों को मुआवजा आवंटित किया गया था. अब तीसरे और चौथे चरण में करीब 4300 रुपये के रेट से मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. इस चरण में दो रनवे के अलावा 300 हेक्टेयर जमीन एमआरओ के तौर पर रिजर्व रखी जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट को प्रदेश के विकास में मील का पत्थर बताया है.
यह भी पढ़ें: बढ़ी हुई कीमतों से Israel की हालत हुई पस्त, क्या मुल्क को वापस पटरी पर ला पाएंगे Benjamin Netanyahu?
जेवर एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डों को देगा चुनौती
जेवर एयरपोर्ट योगी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार के लिए भी एक महत्वाकांक्षी योजना है. भारतीय उड्डयन को विश्व स्तर पर लाने के इरादे से इस एयरपोर्ट को वर्ल्ड क्लास बनाने की योजना है. जेवर एयरपोर्ट तैयार होने के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. यह शिकागो-ओ'हारे एयरपोर्ट (8 रनवे) और डलास/फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (7 रनवे) जैसे हवाई अड्डों के स्तर का होगा. इसे कनेक्टिव एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने की भी योजना है.
यह भी पढ़ें: छात्रों के पक्ष में आमरण अनशन पर बैठे पीके, क्या बन पाएंगे बिहार के केजरीवाल?
जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. जेवर एयरपोर्ट से कार्गो और कमर्शियल दोनों ही तरह के विमान उड़ान भरेंगे. इसके अलावा, बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट तक एक नया 31KM ग्रीन फील्ड बनाए जाने की परियोजना पर भी काम चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jewar Airport के लिए बंटेगा 10,000 करोड़ का मुआवजा, जानें कितने किसानों को मिलेगा पैसा