डीएनए हिंदी: नोएडा के सेक्टर-49 में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हुआ. यहां एक होटल की लिफ्ट अचानक टूट गई, जिसमें कई लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि मामला नोएडा के रिजेंटा होटल का है. जहां लिफ्ट में उसकी क्षमता से ज्यादा लोग घुसे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, लिफ्ट की क्षमता सिर्फ 5 लोगों की थी लेकिन उसमें 8-9 लोग चढ़े हुए थे.
घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर चोट आई है. जब कि छह लोगों को मामूली चोट लगी है. पुलिस का कहना है कि लिफ्ट ओवरलोडिंग की वजह से गिरी है.
ओवरलोडिंग की वजह से हादसा
इस मामले में पुलिस का बयान भी सामने आय गया है. नोएडा पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्रांतर्गत होटल में लिफ्ट गिरने के कारण 09 लोग घायल हो गए. जिनमें 6 लोग मामूली रूप से और तीन लोगों के फ्रैक्चर आया है.
थाना सेक्टर-49 क्षेत्रांतर्गत होटल में लिफ्ट गिरने के कारण 09 लोग घायल हो गये जिनमें 06 लोग मामूली रूप से एवं 03 लोगों के फ्रैक्चर होना बताया गया है। जानकारी करने पर प्रथम दृष्टया पता चला की लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण यह हादसा हुआ है।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) April 14, 2023
बाइट~ @ADCPNoida pic.twitter.com/lWS5syhvJc
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला की लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. इसकी कारण कारण यह हादसा हो गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Noida Hotel Lift break: नोएडा में टूटी होटल की लिफ्ट, 9 लोग घायल, जानें कैसे हुआ हादसा