उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में फ्लैट खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज से नोएडा में फ्लैट्स की रजिस्ट्री शुरू हो गई है. लंबे समय से फ्लैट के मालिकाना हक के लिए परेशान खरीदारों के लिए यह राहत भरी खबर है. नोएडा की कुछ हाउसिंग सोसायटी में कैंप लगाकर आज से रजिस्ट्री की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह से लगभग 10 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री की जानी है. इनमें ऐसी सोसायटी शामिल हैं जिनका काम लंबे समय से रुका हुआ था और बिल्डर अपना बकाया नहीं चुका पाए थे. हाल ही में नोएडा अथॉरिटी की ओर से इन बिल्डरों को किस्तों में पैसे चुकाने की सुविधा दी गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी की ओर से पहला कैंप सेक्टर 77 की एक्सप्रेस जेनिथ सोसायटी में लगाया जा रहा है. यहां पर लगभग 100 फ्लैट की रजिस्ट्री होनी है. पहले चरण में कुल 3200 फ्लैट की रजिस्ट्री करवाकर खरीदारों को मालिकाना हक दिया जाना है.


यह भी पढ़ें- मार्च में इन 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें  RBI की पूरी लिस्ट


10 हजार से ज्यादा खरीदारों को मिलेगा मालिकाना हक
नोएडा अथॉरिटी के CEO डॉ. लोकेश एम ने बताया है कि कुल 37 बिल्डर ऐसे हैं जिन्होंने कुल बकाया पैसों में से 25 प्रतिशत तुरंत चुकाने की सहमति दे दी है. इन बिल्डरों को अगले 60 दिनों में ये पैसे जमा कराने हैं. इसी शर्त पर इन सोसायटी में रजिस्ट्री शुरू की गई है. फिलहाल 17 प्रोजेक्ट के 10,300 फ्लैट्स की रजिस्ट्री शुरू की गई है.

दरअसल, नोएडा में लगभग 13,639 फ्लैट ऐसे हैं जिनकी रजिस्ट्री रुकी हुई है. दिसंबर 2023 में नोएडा अथॉरिटी ने बिल्डरों को राहत देते हुए किस्त में पैसे चुकाने और पैसों का भुगतान करने में हुई देरी के चलते लगे जुर्माने और ब्याज को माफ करने का ऐलान किया था. हाइड पार्क, गुलशन डायनेस्टी, प्रतीक फेडोरा और ईकोसिटी नाम के ये चार प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनकी बकाया राशि पूरी तरह से माफ कर दी गई है. 6 बिल्डर ऐसे हैं जिनके 100 से 500 करोड़ रुपये बकाया हैं. इन्हें 2 साल में पैसे चुकाने हैं. 


यह भी पढ़ें- सेविंग से जुड़े नियमों में हुआ बदलाव, जानिए आम नागरिकों को कितना होगा फायदा


इन 4 बिल्डर्स का जुर्माना और ब्याज हुआ माफ

  • ओमेक्स बिल्डवेल (457.8 करोड़ रुपये)
  • सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर (208.5 करोड़ रुपये)
  • ग्रेट वैल्यू प्रोजेक्ट्स (197 करोड़ रुपये) 
  • सनवर्ल्ड रेजिडेंसी (169 करोड़ रुपये)  

इन प्रोजेक्ट्स में भी शुरू होगी रजिस्ट्री

  • डिवाइन इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर-108
  • कैपिटल इंफ्रा प्रॉजेक्ट लिमिटेड, सेक्टर-168
  • एम्स आरजी एंड प्रमोटर प्राइवेट लिमिटेड / गोल्फ एवेन्यू, सेक्टर-75
  • एचआर ओरेकल डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड / इलाइट होम्स, सेक्टर-77
  • गुलशन होम्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड
  • एक्सप्रेस बिल्डर एंड प्रमोटर्स सेक्टर-77

यह भी पढ़ें- Home Loan करना चाहते हैं बंद, पहले जान लें ये जरूरी बातें


इनके अलावा, स्टार सिटी, अल्पाइन, शिरजा, निराला एस्टेट, पूर्वांचल, पंचशील, ट्राइटेंड समेत दर्जनों अन्य प्रोजेक्ट के साथ भी बातचीत जारी है. नोएडा अथॉरिटी का कहना है कि अगर 31 मार्च तक ये 66 बिल्डर पैसे जमा करा देते हैं तो अप्रैल महीने तक 24 हजार से ज्यादा फ्लैट्स की रजिस्ट्री हो जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
noida greater noida flat registry started here all names of builders and housing societies
Short Title
Noida Flat Registry: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कैंप लगाकर शुरू की गई रजिस्ट्री
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

Noida Flat Registry: नोएडा में शुरू हो गई फ्लैट की रजिस्ट्री, जानिए किसका आया नंबर

Word Count
544
Author Type
Author