दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Airport) से एक महिला को ड्रग्स की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बैंकॉक से आ रही महिला को 11 करोड़ की ड्रग्स के साथ पकड़ा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिला ने कुकीज और चावल के पैकेट में ड्रग्स छिपा रखे थे. आरोपी नोएडा की रहने वाली है और उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. जांच टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. पिछले दिनों में राजधानी में ड्रग्स की कई खेप बरामद की गई है. इसके पीछे किसी अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के होने की भी आशंका है.
महिला के पास से बरामद की गई 11 करोड़ की ड्रग्स
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि महिला 21 फरवरी को बैंकॉक से भारत फ्लाइट से आई थी. शक के आधार पर उसे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर डिटेन किया गया. यहां उसके ट्रॉली बैग से कुकीज और चावल के पैकेट से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, 'डायग्नोस्टिक परीक्षण से इसकी पुष्टि हो गई है कि संदिग्ध पदार्ध गांजा या मारिजुआना है. इसकी अनुमानित कीमत 11.28 करोड़ रुपये है. गांजे का कुल वजन 11,284 ग्राम था. आरोपी महिला से आगे पूछताछ की जा रही है.'
यह भी पढ़ें: हथौड़े की मदद से 5 मिनट में चोरों ने लूट लिया 30 करोड़ का 'अमेरिका,' जानें क्या था मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टम अधिकारियों को शक है कि महिला ड्रग्स लाने ले जाने के रैकेट में शामिल थी. उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इस रैकेट में और कौन से लोग शामिल हैं. यह रैकेट सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही सक्रिय है या देश के दूसरे हिस्सों में भी काम कर रहा है. महिला नोएडा की रहनेवाली बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में पेश हुई कैग रिपोर्ट, शराब नीति की वजह से हुआ 2,000 करोड़ का नुकसान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
नोएडा की महिला निकली बड़ी ड्रग्स चोर, कुकीज के पैकेट में छिपाकर ला रही थी 11 करोड़ की ड्रग्स