उत्तर प्रदेश के दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले (Noida) के थाना बिसरख (Bisrakh) क्षेत्र के चौकी चिपियाना से एक बड़ी खबर आ रही है. मामला ये है कि पुलिस कमिश्नर ने पुलिस चौकी चिपियाना में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस चौकी के अंदर योगेश कुमार नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. दरअसल मृतक योगेश चौकी क्षेत्र में स्थित एक बेकरी की दुकान में काम करता था. महिला सहकर्मी द्वारा उसके ऊपर कुछ आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने लिया था युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.
यह भी पढ़ें: Kedarnath-Badrinath Yatra: बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर, वरना छोटी सी चूक पड़ेगी भारी
फील्ड यूनिट कर रही है घटनास्थल का निरीक्षण
मृतक के परिजनों में पुलिस पर पैसों के डिमांड का भी आरोप लगाया था. लापरवाही बरतने को लेकर चौकी इंचार्ज समेत चौकी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे. फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मामले का लिया सज्ञान
इस मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एडिशनल सीपी-लॉ एंड ऑर्डर और डीसीपी सेंट्रल को मौके पर भेजा था. पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे, वो घटना का जायजा ले रहे थे. उसके बाद सीपी को जामकारी दी गई है. इसके बाद चिपियाना चौकी में हुई घटना को लेकर तत्काल संज्ञान लिया गया और बिसरख थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है. इस मामले को लेकर पूरी चौकी को फौरन संस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही मृतक के शव को पंचनामे के लिए भेज दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की निगरानी में वीडियोग्राफी के साथ करवाने का भी अनुरोध किया गया है.
डीसीपी सेंट्रल ने मृतक के बारे में बताया
डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने इस घटना को लेकर बताया कि मृतक मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है. वो चिपियाना में ही डोनाल्ड पार्टी वर्कशॉप में काम करता था. उसके सहकर्मी ने उसके ऊपर कुछ आरोप लगाए थे, इसे लेकर जांच के लिए उसे पुलिस चौकी बुलाया गया था. चौके के भीतर ही गुरुवार सुबह को करीब 10:00 बजे योगेश ने आत्महत्या कर लिया था. मामला बेहद गंभीर है, इसकी जांच हो रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
मृतक के भाई ने लगाया बड़ा आरोप
इस घटना के बाद मृतक के भाई ने पुलिस पर जमकर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि 'मेरे भाई को पुलिस रात में चौकी उठाकर लाई थी. 5 लाख रूपए घूस मांगे जा रहे थे, जिसमें मैंने 50 हजार दिए थे. एक हजार रूपए की मांग शराब के लिए ही थे. मैंने वो भी दे दिए. रात 10.30 बजे मैं चौकी के बाहर ही था. मैंने कहा कि 4.50 लाख रुपए सुबह दे दूंगा. पुलिस ने कहा था कि सुबह तुम्हारे भाई को छोड़ देगे. अब मेरे भाई को पुलिस ने फांसी लगाकर मार दिया.
(With IANS Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Noida: पूछताछ के लिए लाया युवक फंदे से लटका मिला, पूरी चौकी सस्पेंड