आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा ऐलान किया है. नायडू ने कहा है कि तिरुमाला मंदिर में केवल हिंदू कर्मचारी ही काम करेंगे. उन्होंने मंदिर के गैर-हिंदू कर्मचारियों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की घोषणा भी की. नायडू की तेलुगुदेशम पार्टी केंद्र में सत्तारूढ भाजपा-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है. उनके इस फैसले को भाजपा को खुश करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. दूसरी ओर, इसमें विपक्षी पार्टियों के लिए एक संदेश भी है जो नायडू को धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रहे हैं.

पूरी दुनिया में बनेंगे वेंकटेश मंदिर

परिवार के साथ तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे नायडू ने यह भी कहा कि उनकी सरकार देश के हर राज्य की राजधानी में वेंकटेश मंदिर का निर्माण करेगी. इसके लिए वे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखेंगे. इसके अलावा पूरी दुनिया में जहां भी हिंदुओं की अच्छी आबादी है, वहां वेंकटेश मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रगान का अपमान करते नजर आए सीएम नीतीश, लालू-तेजस्वी ने घेरा, Video Viral

मंदिर के पास व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक

तिरुमाला के सेवन हिल्स इलाके में व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर भी नायडू ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सेवन हिल्स के पास मुमताज होटल बनाने की अनुमति पहले दी गई थी, लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है. उनकी सरकार ने होटल निर्माण की अनुमति वापस ले ली है.

यह भी पढ़ेंः प्यार, धोखा-मर्डर! दिल्ली, मेरठ से लेकर जयपुर तक बर्बरता की दास्तान, दिल दहला देने वाली मोहब्बत की खौफनाक कहानियां

तंज कस रहे विपक्षी नेता

महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र पर छिड़े राजनीतिक संग्राम के बीच नायडू भी विपक्षी नेताओं के निशाने पर हैं. उद्धव ठाकरे ने दो दिन पहले कहा था कि जब औरंगजेब की कब्र तोड़ी जाए, तब चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को भी बुला लेना चाहिए. ठाकरे ने यह तंज नायडू की सेक्युलर इमेज को ध्यान में रखकर कसा था. इसके बाद कयास लग रहे थे कि हिंदूवादी संगठन जिस तरह औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर आक्रामक हैं, उसको लेकर एनडीए में अंतर्विरोध हैं. नायडू ने इस फैसले से ऐसी किसी संभावना को खारिज कर दिया है. साथ ही, विपक्षी पार्टियों को यह संदेश भी दे दिया है कि वे भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं. जाहिर है, भाजपा के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.

ये भी पढ़ें-तलाक के बाद क्या पति को मिल सकता है गुजारा भत्ता, कैसे तय होता है एलिमनी का पैसा, जनिए सब कुछ

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
No non hindu staff in tirupati temple, announces andhra pradesh cm n chandrababu naidu
Short Title
तिरुपति मंदिर में केवल हिंदू स्टाफ, सीएम नायडू का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chandrababu Naidu
Date updated
Date published
Home Title

'तिरुपति मंदिर में केवल हिंदू स्टाफ'- नायडू का ये ऐलान भाजपा को खुश करने की कोशिश या विपक्षी पार्टियों को संदेश?

Word Count
477
Author Type
Author
SNIPS Summary
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि तिरुपति मंदिर में केवल हिंदू कर्मचारी ही काम करेंगे. गैर-हिंदू कर्मचारियों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट किया जाएगा.
SNIPS title
तिरुपति मंदिर में केवल हिंदू स्टाफ, सीएम नायडू का ऐलान