डीएनए हिंदी: दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर लगभग सभी धर्मों के श्रद्धालु आते हैं. शनिवार को अचानक निजामुद्दीन इलाके में बुलडोजर चलने से हड़कंप मच गया. पीडब्ल्यूडी विभाग ने निजामुद्दीन इलाके में बुलडोजर चलाकर एक मजार के विवादित ढांचे को ढहा दिया. PWD के मुताबिक, यह मजार अतिक्रमण करके फुटपाथ पर बनाई गई थी. इंडिया टुडे के मुताबिक, यह मजार 500 साल पुरानी थी और इसी जगह पर मौजूद थी. हालांकि, कार्रवाई के बाद मजार के मलबे को वहां से हटा दिया गया है. इस कार्रवाई को दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही.

मथुरा रोड की उल्टी दिशा में निजामुद्दीन इलाके में रोड से सटकर बनाई गई इस मजार को हटाने के लिए जब बुलडोजर पहुंचा तो लोग इकट्ठा हो गए. किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ मौजूद रही. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण करके बनाए गए इस ढांचे को ढहाने के बाद मलबे को भी हटा लिया गया है.

यह भी पढ़ें- बम धमाका, फोर्स तैनात और इंटरनेट बंद, 10 प्वाइंट में जानिए बिहार में क्या हो रहा है

'13 मीटर जगह खाली की फिर भी चलाया बुलडोजर'
मजार हटाए जाने के बारे में इसके केयर टेकर ने कहा, 'यह मजार लगभग 500 साल पुरानी थी. तब न तो यहां सड़क थी और नही फुटपाथ. पिछले दिनों एसडीएम से बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि कुछ हिस्सा हटा लो. हमने 13 मीटर जगह खाली कर दी, फिर भी कार्रवाई की गई. यहां टिन शेड हटाया गया, दो कमरे और उनसे लगी दीवारें तोड़ दी गईं.'

यह भी पढ़ें- जेल से निकलते ही सरकार पर जमकर बरसे सिद्धू, बोले- 'एक सिद्धू तो मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो'

बता दें कि निजामुद्दीन का इलाका काफी संकरा और भीड़भाड़ वाला है. काफी पुराना इलाका होने की वजह से यहां कई तरह के निर्माण ऐसे हैं जो सैकड़ों सालों से यहीं मौजूद हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nizamuddin bulldozer action on 500 year old dargaah pwd calls it encroachment
Short Title
निजामुद्दीन में 500 साल पुरानी मजार पर चल गया बुलडोजर, जानिए क्यों हुआ ऐक्शन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Demolition at Nizamuddin
Caption

Demolition at Nizamuddin

Date updated
Date published
Home Title

निजामुद्दीन में 500 साल पुरानी मजार पर चल गया बुलडोजर, जानिए क्यों हुआ ऐक्शन