बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटी मारने को लेकर एक बार फिर कयास लगाने जाने लगे हैं. आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने भी उनके लिए गठबंधन के दरवाजे खोल दिए हैं. लालू यादव की इस पेशकश का नीतीश कुमार ने दिलचस्प जवाब दिया है.

दरअसल, पटना में नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या लालू यादव के प्रस्ताव पर आप इंडिया गठबंधन में शामिल होंगे? तो इस पर हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, 'क्या बोल रहे हैं. छोड़िये न...'

नीतीश कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी? तो नवनियुक्त राज्यपाल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, 'इस तरह के सवाल पूछने का यह सही समय नहीं है. आज खुशी का दिन है. हमें सिर्फ अच्छी चीजों के बारे में बात करनी चाहिए.'

पिछले एक दशक के दौरान नीतीश कुमार दो बार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल एनडीए के साथ गठबंधन कर चुके हैं. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव की टिप्पणियों पर सफाई देते हुए दावा किया कि आरजेडी सुप्रीमो ने केवल मीडिया की जिज्ञासा को संतुष्ट करने का प्रयास किया था.

लालू यादव ने क्या कहा था?
लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनल से कहा था, 'हमारे दरवाजे (नीतीश के लिए) खुले हैं. उन्हें भी अपने दरवाजे खोल देने चाहिए. इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी. राजभवन में नए राज्यपाल के तौर पर आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए तेजस्वी ने कहा, 'मैंने पहले ही अपना रुख स्पष्ट कर दिया है.'

इससे पहले उन्होंने कहा था कि नए साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की विदाई तय है. तेजस्वी यादव से जब उनके पिता की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर आप एक ही सवाल लेकर आते रहेंगे तो वह (लालू यादव) क्या करेंगे? उन्होंने जो कुछ भी कहा होगा, उसका उद्देश्य आप पत्रकारों की जिज्ञासा को शांत करना रहा होगा.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
nitish kumar reaction on lalu yadav welcome India alliance Bihar CM gave this answer rjd tejashwi yadav
Short Title
क्या INDIA गठबंधन में शामिल होंगे नीतीश कुमार? बिहारी के CM ने दिया ये जवाब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार के सीएम नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
Date updated
Date published
Home Title

Bihar Politics: क्या INDIA गठबंधन में शामिल होंगे नीतीश कुमार? बिहारी के CM ने दिया ये जवाब

Word Count
377
Author Type
Author