डीएनए हिंदी: बिहार में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गठबंधन खत्म होने की चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार  (Nitsh Kumar) राजभवन पहुंचे. बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से निकल गए हैं. नीतीश कुमार अब आरजेडी नेता राबड़ी देवी के घर की ओर रवाना हो गए हैं. बता दें कि राबड़ी देवी के घर पर ही तेजस्वी यादव भी रहते हैं.

पहले चर्चा थी कि नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी राजभवन जा सकते हैं. हालांकि, नीतीश कुमार अकेले ही राजभवन पहुंचे और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के खत्म होने पर मुहर लगा ही दी. जब नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे तो आरजेडी और जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने 'जिंदाबाद' के नारे लगाकर उनका समर्थन किया.

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार बोले- बीजेपी ने हमें अपमानित किया, जानिए बिहार की राजनीति से जुड़े 5 अपडेट

इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा, 'हमारे सभी विधायकों और सांसदों की राय है कि हमें एनडीए का साथ छोड़ देना चाहिए. इसको लेकर हम लोगों ने एनडीए छोड़ने का फैसला किया. हमने एनडीए के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया है.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. इस नई सरकार में जेडीयू के साथ आरजेडी और अन्य पार्टियां भी शामिल हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Political Crisis: 1 दिन में ठीक हुआ बिहार विधानसभा अध्यक्ष का कोरोना, जानें क्या है कनेक्शन

मांझी की HAM भी महागठबंधन के साथ
जीतन राम मांझी की अगुवाई वाली हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) ने अपनी बैठक के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में आस्था जताई है. साथ ही, यह भी कहा है कि वह बिना किसी शर्त के महागठबंधन सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है. यह फैसला HAM के विधायक दल की बैठक में लिया गया.

क्या है बिहार विधानसभा का नंबर गेम?
बिहार में आरजेडी के विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा है. आरजेडी के 79 विधायक हैं. बीजेपी के पास 77 सीटें हैं. जेडीयू के पास 43, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के पास 4, कांग्रेस 19, वाम दलों के पास 16 सीटें हैं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पास महज 1 विधायक बचा है. एक निर्दलीय विधायक भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
nitish kumar reaches raj bhawan may resign to form new government with rjd
Short Title
Nitish Kumar अकेले ही पहुंचे राजभवन, जानिए बिहार में आगे क्या होगा?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
साथ आए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव
Caption

साथ आए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव

Date updated
Date published
Home Title

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद