डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यह कह रहे हैं कि वो प्रधानमंत्री पद की हरसत नहीं रखते लेकिन आज उन्होंने इसकी दावेदारी के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर ‘सभी पिछड़े राज्यों’ को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने पटना में एक समारोह में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, "अगर हमें केंद्र में अगली सरकार बनाने का मौका मिलता है तो सभी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. ऐसी कोई वजह नहीं है कि यह नहीं किया जा सकता."
दो हफ्ते पहले दिल्ली मे कही थी यह बात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात सितंबर को अपने दिल्ली दौरे के दौरान सभी गैर भाजपा दलों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि यह "मुख्य मोर्चा" होगा न कि "तीसरा मोर्चा". नीतीश कुमार ने कई गैर-भाजपाई नेताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बातचीत विस्तृत और सकारात्मक रही. उन्होंने कहा, "यदि विभिन्न राज्यों में सभी गैर-भाजपाई दल एक साथ आते हैं, तो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक ऐसा माहौल बनेगा जिसके बाद चीजें एकतरफा नहीं रहेंगी. मैंने जिस किसी से भी बात की, उसके साथ सकारात्मक चर्चा हुई."
पढ़ें- फिर एक मंच पर जुटेगा विपक्ष? नीतीश-चौटाला मुलाकात के बाद INLD ने किया बड़ा ऐलान
अपने दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी. राजा, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रमुख ओ.पी. चौटाला, समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
पढ़ें- मिशन 2024: नीतीश कुमार और राहुल गांधी के बीच हुई क्या बातचीत?
इस दौरान नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने के कयासों को लगातार खारिज करते रहे लेकिन उनकी पार्टी के भीतर इस बात को लेकर आवाज उठ रही है कि नीतीश कुमार अपने विशाल अनुभव और साफ-सुथरी छवि के कारण विपक्षी नेतृत्व की कमान संभालने के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं. प्रधानमंत्री बनने की उनकी आकांक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा था, "यह ठीक नहीं है. मैं इस पद का दावेदार नहीं हूं और न ही मैं इसका इच्छुक हूं."
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM पद की दावेदारी: नीतीश ने बढ़ाया कदम! पिछड़े राज्यों के लिए किया बड़ा ऐलान