डीएनए हिंदी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हिंदी प्रेम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. यही वजह है कि वह अंग्रेजी में लिखे गए शब्दों को लेकर कई मौकों पर अफसरों को डांटते नजर आते हैं. ताजा मामला बांका जिले का है. जहां एक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंची सीएम नीतीश बोर्ड पर अंग्रेजी में लिखे शब्दों से भड़क गए. उन्होंने डीएम को फटकार लगाते हुए अंग्रेजी में लिखे बोर्ड को तुरंत हटाने का निर्देश दिया.

दरअसल, बोर्ड पर अंग्रेजी में 'Digital Library' लिखा था. यह देखकर सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गए. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि हिंदी में लिखने में कोई परेशानी है क्या? आप लोग हिंदी का महत्व क्यों खत्म करना चाहते हो. यह हमारी भाषा है. उन्होंने बोर्ड को तुरंत हटाकर हिंदी में लगाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजी से हमें कोई दिक्कत नहीं है. 

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थकों पर टूट पड़ी NIA, देशभर में दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी 

अंग्रेजी को लेकर भड़क जाते हैं सीएम नीतीश
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सीएम यह कहते भी नजर आ रहे हैं कि हम लोग हिंदी मीडियम से पढ़े हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब अंग्रेजी में लिखे शब्दों को लेकर नीतीश कुमार अधिकारियों पर भड़के हों. इससे पहले बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान सदन में लगाई गई स्क्रीन पर कुछ अंग्रेजी में लिखा डिस्प्ले हो रहा था. इसको लेकर भी नीतीश ने खड़े होकर आपत्ति जताई थी और उसे तुरंत बंद करने का आग्रह किया था.

JDU के पूर्व एमएलसी ने दिया इस्तीफा
बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में शामिल होने के बाद नीतीश की जेडीयू में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. नीतीश के करीबी नेता माने जाने वाले पूर्व विधान पार्षद (एमएलसी) रणवीर नंदन ने बुधवार को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया. पूर्व एमएलसी रणवीर ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अपना इस्तीफा भेजा. नंदन ने अपने पत्र में इस्तीफा दिए जाने के कारणों का उल्लेख नहीं किया है. उन्होंने एक पंक्ति के लिखे इस्तीफा पत्र में सिर्फ इतना लिखा है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भी भेजी है.

इस मामले पर जब लोजपा (रामविलास) प्रमुख और सांसद चिराग पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है. चुनाव आने तक जदयू के कई नेता पाला बदलेंगे. उन्होंने कहा कि नेता तो गठबंधन बदल लेते हैं. लेकिन क्षेत्र में जवाब एमएलसी और एमएलए या जिन्हें चुनाव लड़ना होता है, उन्हें देना पड़ता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
nitish kumar got angry after seeing english Digital Library asked will you finish hindi completely
Short Title
बोर्ड पर अंग्रेजी लिखी देख नीतीश कुमार ने DM की लगाई क्लास
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nitish Kumar
Caption

Nitish Kumar

Date updated
Date published
Home Title

'हम हिंदी मीडियम से पढ़े हैं' बोर्ड पर अंग्रेजी लिखी देख भड़के नीतीश कुमार, DM की लगाई क्लास
 

Word Count
521