Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट की अहम बैठक में 69 प्रस्तावों को हरी झंडी दी. इन फैसलों से साफ है कि नीतीश सरकार चुनावी साल में जनता और कर्मचारियों को साधने में जुट गई है. फैसलों में विकास, सम्मान, स्वास्थ्य और कल्याण से जुड़ी कई घोषणाएं की गई हैं. दरअसल, गया शहर का नाम अब 'गया जी' होगा. यह फैसला धार्मिक भावनाओं और ऐतिहासिक पहचान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. गया तीर्थ के रूप में देशभर में प्रसिद्ध है, इसलिए सरकार ने इसके नाम में सम्मानसूचक ‘जी’ जोड़ने का फैसला किया है.
कैंसर रोकथाम और इलाज के लिए नई पहल
बिहार में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार एक नई कैंसर केयर और रिसर्च कमिटी बनाएगी. इसके तहत एक नया कैंसर सेंटर भी खोला जाएगा, जो मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा देगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता 2% बढ़ाकर 55% कर दिया है. यह इजाफा 1 जनवरी 2025 से लागू होगी और पिछला बकाया भी जुड़कर दिया जाएगा. इससे सरकार पर 1070 करोड़ रुपये का बोझ आएगा.
शहीद जवानों को मिलेगा सम्मान
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए जवानों के परिवारों को अब 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह फैसला सुरक्षा बलों की बहादुरी को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है. कैबिनेट ने एक और फैसला लेते हुए कहा है कि, सरकार जीविका दीदियों के लिए एक अलग बैंक बनाएगी, जहां से वे सीधे लेन-देन कर सकेंगी. यह कदम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
सुशील मोदी की जयंती पर अब राजकीय आयोजन
पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की जयंती (5 जनवरी) अब राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी. इस मौके पर सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. राज्य में बच्चों और महिलाओं की देखभाल के लिए नए आंगनबाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी गई है. साथ ही, अब जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन का काम पंचायत सचिव के स्तर पर होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bihar के मुख्यमंत्री Nitish Kumar.
गया नहीं अब कहो 'गया जी', बनेगा नया कैंसर सेंटर, नीतीश सरकार ने खोली 'चुनावी' झोली, 69 प्रस्ताव किए मंजूर